सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   suresh raina speaks on leaving ipl 2020 in between said his family members were killed ipl 2024

Suresh Raina: 'पूरे परिवार को मार डाला', आईपीएल 2020 से अचानक क्यों हटे थे सुरेश रैना, किया बड़ा खुलासा, जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 22 Apr 2024 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार

पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि पंजाब में उनके रिश्तेदारों की हत्या के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का फैसला किया था। रैना ने इस बात का खुलासा एक साक्षात्कार के दौरान किया। उन्होंने बताया कि यह घटना पठानकोट में हुई थी। वह बॉयो-बबल तोड़कर वापसी नहीं कर सकते थे।

suresh raina speaks on leaving ipl 2020 in between said his family members were killed ipl 2024
धोनी-रैना - फोटो : twitter

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने आईपीएल को बीच में ही छोड़ दिया था। उनके इस फैसले के बाद तरह-तरह की अफवाहें उड़ीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि होटल में बालकनी वाला रूम नहीं मिलने की वजह से उन्होंने लीग बीच में ही छोड़ दी थी, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में धोनी और रैना के बीच विवाद का भी जिक्र किया गया था। हालांकि, इन सभी अफवाहों पर अब रैना ने पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने आईपीएल 2020 को बीच में छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 
विज्ञापन
loader
Trending Videos


पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि पंजाब में उनके रिश्तेदारों की हत्या के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का फैसला किया था। रैना ने इस बात का खुलासा एक साक्षात्कार के दौरान किया। उन्होंने बताया कि यह घटना पठानकोट में हुई थी। वह बॉयो-बबल तोड़कर वापसी नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने सीजन को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'परिवार पहले आता है' -रैना
रैना ने कहा, परिवार में शोक छा गया था, मैं पंजाब चला गया था। मेरे चाचा के परिवार में मौतें हुईं थीं। कच्छा गैंग..जो शरीर पर तेल लगाकर आते हैं। गैंगस्टरों के एक समूह ने पूरे परिवार को मार डाला, मेरी दादी भी वहां थीं। ये हुआ पठानकोट में। इसलिए मैं वहां गया था, लेकिन आईपीएल में बायो-बबल था, जहां आप वापस नहीं लौट सकते थे। मेरे पिता बहुत परेशान थे। गैंग ने जो किया, उससे मेरा पूरा परिवार तनाव में था। मैंने सोचा कि क्रिकेट इसके बाद आता है, मैं कभी भी खेल सकता हूं, सबसे पहले, मेरा परिवार महत्वपूर्ण है।

टीम प्रबंधन और धोनी को थी घटना की जानकारी 
रैना ने आगे खुलासा किया कि घर पर चिंता का माहौल था। कोरोना की वजह से परेशानी और बढ़ गई थी। इसलिए उन्होंने धोनी और टीम प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, "हां, मैंने यह बात एमएस धोनी और टीम प्रबंधन को बता दी थी। परिवार पहले आता है। फिर मैं लौटा, हमने 2021 सीजन खेला। हमने ट्रॉफी जीती। लेकिन पिछले साल, परिवार में उथल-पुथल थी। वे सभी पहले से ही अवसाद में थे, कोविड-19 के कारण और फिर ऐसा हुआ, मैंने सोचा कि मुझे घर जाना चाहिए और अपने परिवार के साथ रहना चाहिए।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed