{"_id":"6626587c7e87e93b720e4d3b","slug":"suresh-raina-speaks-on-leaving-ipl-2020-in-between-said-his-family-members-were-killed-ipl-2024-2024-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Suresh Raina: 'पूरे परिवार को मार डाला', आईपीएल 2020 से अचानक क्यों हटे थे सुरेश रैना, किया बड़ा खुलासा, जानें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Suresh Raina: 'पूरे परिवार को मार डाला', आईपीएल 2020 से अचानक क्यों हटे थे सुरेश रैना, किया बड़ा खुलासा, जानें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 22 Apr 2024 06:00 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि पंजाब में उनके रिश्तेदारों की हत्या के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का फैसला किया था। रैना ने इस बात का खुलासा एक साक्षात्कार के दौरान किया। उन्होंने बताया कि यह घटना पठानकोट में हुई थी। वह बॉयो-बबल तोड़कर वापसी नहीं कर सकते थे।

धोनी-रैना
- फोटो : twitter
विस्तार
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना ने अपने एक फैसले से सभी को चौंका दिया था। उन्होंने आईपीएल को बीच में ही छोड़ दिया था। उनके इस फैसले के बाद तरह-तरह की अफवाहें उड़ीं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि होटल में बालकनी वाला रूम नहीं मिलने की वजह से उन्होंने लीग बीच में ही छोड़ दी थी, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में धोनी और रैना के बीच विवाद का भी जिक्र किया गया था। हालांकि, इन सभी अफवाहों पर अब रैना ने पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने आईपीएल 2020 को बीच में छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि पंजाब में उनके रिश्तेदारों की हत्या के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का फैसला किया था। रैना ने इस बात का खुलासा एक साक्षात्कार के दौरान किया। उन्होंने बताया कि यह घटना पठानकोट में हुई थी। वह बॉयो-बबल तोड़कर वापसी नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने सीजन को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया था।
'परिवार पहले आता है' -रैना
रैना ने कहा, परिवार में शोक छा गया था, मैं पंजाब चला गया था। मेरे चाचा के परिवार में मौतें हुईं थीं। कच्छा गैंग..जो शरीर पर तेल लगाकर आते हैं। गैंगस्टरों के एक समूह ने पूरे परिवार को मार डाला, मेरी दादी भी वहां थीं। ये हुआ पठानकोट में। इसलिए मैं वहां गया था, लेकिन आईपीएल में बायो-बबल था, जहां आप वापस नहीं लौट सकते थे। मेरे पिता बहुत परेशान थे। गैंग ने जो किया, उससे मेरा पूरा परिवार तनाव में था। मैंने सोचा कि क्रिकेट इसके बाद आता है, मैं कभी भी खेल सकता हूं, सबसे पहले, मेरा परिवार महत्वपूर्ण है।
टीम प्रबंधन और धोनी को थी घटना की जानकारी
रैना ने आगे खुलासा किया कि घर पर चिंता का माहौल था। कोरोना की वजह से परेशानी और बढ़ गई थी। इसलिए उन्होंने धोनी और टीम प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, "हां, मैंने यह बात एमएस धोनी और टीम प्रबंधन को बता दी थी। परिवार पहले आता है। फिर मैं लौटा, हमने 2021 सीजन खेला। हमने ट्रॉफी जीती। लेकिन पिछले साल, परिवार में उथल-पुथल थी। वे सभी पहले से ही अवसाद में थे, कोविड-19 के कारण और फिर ऐसा हुआ, मैंने सोचा कि मुझे घर जाना चाहिए और अपने परिवार के साथ रहना चाहिए।"
विज्ञापन

Trending Videos
पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि पंजाब में उनके रिश्तेदारों की हत्या के बाद उन्होंने अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का फैसला किया था। रैना ने इस बात का खुलासा एक साक्षात्कार के दौरान किया। उन्होंने बताया कि यह घटना पठानकोट में हुई थी। वह बॉयो-बबल तोड़कर वापसी नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने सीजन को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
'परिवार पहले आता है' -रैना
रैना ने कहा, परिवार में शोक छा गया था, मैं पंजाब चला गया था। मेरे चाचा के परिवार में मौतें हुईं थीं। कच्छा गैंग..जो शरीर पर तेल लगाकर आते हैं। गैंगस्टरों के एक समूह ने पूरे परिवार को मार डाला, मेरी दादी भी वहां थीं। ये हुआ पठानकोट में। इसलिए मैं वहां गया था, लेकिन आईपीएल में बायो-बबल था, जहां आप वापस नहीं लौट सकते थे। मेरे पिता बहुत परेशान थे। गैंग ने जो किया, उससे मेरा पूरा परिवार तनाव में था। मैंने सोचा कि क्रिकेट इसके बाद आता है, मैं कभी भी खेल सकता हूं, सबसे पहले, मेरा परिवार महत्वपूर्ण है।
टीम प्रबंधन और धोनी को थी घटना की जानकारी
रैना ने आगे खुलासा किया कि घर पर चिंता का माहौल था। कोरोना की वजह से परेशानी और बढ़ गई थी। इसलिए उन्होंने धोनी और टीम प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, "हां, मैंने यह बात एमएस धोनी और टीम प्रबंधन को बता दी थी। परिवार पहले आता है। फिर मैं लौटा, हमने 2021 सीजन खेला। हमने ट्रॉफी जीती। लेकिन पिछले साल, परिवार में उथल-पुथल थी। वे सभी पहले से ही अवसाद में थे, कोविड-19 के कारण और फिर ऐसा हुआ, मैंने सोचा कि मुझे घर जाना चाहिए और अपने परिवार के साथ रहना चाहिए।"