VIDEO: कुलदीप यादव ने दिलाई 2019 वर्ल्ड कप की याद, बाबर आजम की तरह एडेन मार्करम को किया बोल्ड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कमान शिखर धवन के पास है। लखनऊ के इकान स्टेडियम में पहले मैच में उत्तर प्रदेश के स्पिनर कुलदीप यादव छा गए। उन्होंने एडेन मार्करम को बोल्ड कर सनसनी मचा दी।

विस्तार

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शार्दुल ठाकुर ने 13वें ओवर में यानेमन मलान को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाकर टीम को पहली सफलता दिलाई। 15वें ओवर में उन्होंने कप्तान तेम्बा बावुमा को क्लीन बोल्ड कर दिया। अब बारी थी कुलदीप यादव की। उन्होंने 16वें ओवर में एडेन मार्करम को क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्करम जिस तरह आउट हुए उससे 2019 वर्ल्ड कप की याद आ गई।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत 15 साल से नहीं बना टी20 में चैंपियन, जानें अब तक किसने कब-कब जीता टूर्नामेंट
Absolute Beaut! 🙌 🙌@imkuldeep18 gets Aiden Markram out with a ripper! 👍 👍 #TeamIndia
Follow the match ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/KMajjtsA67 — BCCI (@BCCI) October 6, 2022
2019 वर्ल्ड कप में जब भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था तब कुलदीप ने ऐसी ही गेंद पर बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया था। कुलदीप की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाने के बाद अंदर की ओर घूमी। गेंद मार्करम के पैड और बैट के बीच से निकलकर स्टंप से जाकर लग गई। ऐसा ही बाबर के साथ हुआ था। तब कुलदीप की तारीफ बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने की थी।
ये भी पढ़ें: T20 WC: दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ यह ऑलराउंडर
दक्षिण अफ्रीका की पारी की बात करें तो बारिश से बाधित मैच में उसने 40 ओवर में चार विकेट पर 249 रन बनाए। उसके लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा नाबाद 75 रन बनाए। वहीं, हेनरिच क्लासेन ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली। क्विंटन डीकॉक 48 और मलान 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट झटके। कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली।