सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli folding hands when Ram Siya Ram song played video watch Keshav Maharaj IND VS SA 2nd Test

Virat Kohli Video: केपटाउन में बजा 'राम सिया राम' तो विराट ने जोड़े हाथ, वायरल हुआ किंग कोहली का रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Wed, 03 Jan 2024 04:25 PM IST
सार

दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने आदिपुरुष फिल्म का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया। इसे देखकर कोहली खुश हो गए।

विज्ञापन
Virat Kohli folding hands when Ram Siya Ram song played video watch Keshav Maharaj IND VS SA 2nd Test
विराट कोहली - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में बुधवार (तीन जनवरी) को शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान विराट कोहली का अनोखा अंदाज देखने को मिला।
Trending Videos


दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने आदिपुरुष फिल्म का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया। इसे देखकर कोहली खुश हो गए। उन्होंने हाथ जोड़े और भगवान श्रीराम की तरह धनुष चलाने का इशारा किया। इसे देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस खुश हो गए। कोहली का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

वनडे सीरीज के दौरान भी बजा था यह गाना
इससे पहले भी जब केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं तब यह गाना बजाया जाता है। महाराज जब भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो पार्ल में 'राम सिया राम' गाना बजाया गया। तब केएल राहुल ने केशव महाराज के मजे ले लिए थे। राहुल ने हंसते हुए कहा कि महाराज आप जब भी मैदान में आते हैं तो डीजे 'राम सिया राम' गाना बजाता है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर यानी महाराज उनकी बातों पर सहमति जताते दिखते हैं और फिर हंसने लगते हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई। पहले मैच में साधारण नजर आने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। काइल वेरेने ने 15 रन बनाए और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed