{"_id":"659535caa73210a9fc043a55","slug":"virat-kohli-folding-hands-when-ram-siya-ram-song-played-video-watch-keshav-maharaj-ind-vs-sa-2nd-test-2024-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Virat Kohli Video: केपटाउन में बजा 'राम सिया राम' तो विराट ने जोड़े हाथ, वायरल हुआ किंग कोहली का रिएक्शन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Virat Kohli Video: केपटाउन में बजा 'राम सिया राम' तो विराट ने जोड़े हाथ, वायरल हुआ किंग कोहली का रिएक्शन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Wed, 03 Jan 2024 04:25 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने आदिपुरुष फिल्म का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया। इसे देखकर कोहली खुश हो गए।
विज्ञापन
विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में बुधवार (तीन जनवरी) को शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 55 रन पर सिमट गई। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान विराट कोहली का अनोखा अंदाज देखने को मिला।
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने आदिपुरुष फिल्म का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया। इसे देखकर कोहली खुश हो गए। उन्होंने हाथ जोड़े और भगवान श्रीराम की तरह धनुष चलाने का इशारा किया। इसे देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस खुश हो गए। कोहली का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वनडे सीरीज के दौरान भी बजा था यह गाना
इससे पहले भी जब केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं तब यह गाना बजाया जाता है। महाराज जब भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो पार्ल में 'राम सिया राम' गाना बजाया गया। तब केएल राहुल ने केशव महाराज के मजे ले लिए थे। राहुल ने हंसते हुए कहा कि महाराज आप जब भी मैदान में आते हैं तो डीजे 'राम सिया राम' गाना बजाता है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर यानी महाराज उनकी बातों पर सहमति जताते दिखते हैं और फिर हंसने लगते हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई। पहले मैच में साधारण नजर आने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। काइल वेरेने ने 15 रन बनाए और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।
Trending Videos
दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद डीजे ने आदिपुरुष फिल्म का गाना 'राम सिया राम' बजा दिया। इसे देखकर कोहली खुश हो गए। उन्होंने हाथ जोड़े और भगवान श्रीराम की तरह धनुष चलाने का इशारा किया। इसे देखकर स्टेडियम में बैठे फैंस खुश हो गए। कोहली का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Virat Kohli acting like Lord Ram on field today 🙏❤️ pic.twitter.com/7W1whSw4Yv
— ` (@musafir_tha_yr) January 3, 2024
वनडे सीरीज के दौरान भी बजा था यह गाना
इससे पहले भी जब केशव महाराज बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं तब यह गाना बजाया जाता है। महाराज जब भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो पार्ल में 'राम सिया राम' गाना बजाया गया। तब केएल राहुल ने केशव महाराज के मजे ले लिए थे। राहुल ने हंसते हुए कहा कि महाराज आप जब भी मैदान में आते हैं तो डीजे 'राम सिया राम' गाना बजाता है। इस पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर यानी महाराज उनकी बातों पर सहमति जताते दिखते हैं और फिर हंसने लगते हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर सिमट गई। पहले मैच में साधारण नजर आने वाले भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को दो-दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए। काइल वेरेने ने 15 रन बनाए और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।