World Champion: नहीं थम रहा बेटियों का बधाई देने का सिलसिला, सोशल मीडिया पर आई बाढ़; कोहली-गंभीर ने कही यह बात
World Champion: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है तो देशवासी भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं है। महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने के बाद से सोशल मीडिया पर बधाईंयों की बाढ़ आ गई है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर समेत तमाम लोगों ने कैसे-कैसे बधाई दी है...पढ़ें
Please wait...
विस्तार
हरमन और टीम को शाबाशी - विराट कोहली
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और पूरे आत्मविश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का भरपूर आनंद लें। हरमन और टीम को शाबाशी। जय हिंद।
Inspiration for generations to come, you’ve made every Indian proud with your fearless cricket and belief throughout. You guys deserve all the accolades and enjoy the moment to the fullest. Well done Harman and the team. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/f9J34QIMuP
— Virat Kohli (@imVkohli) November 2, 2025
यह भी पढ़ें - चैंपियन बेटियों के घर मना जश्न: दादी के आशीर्वाद से अमनजोत ने किया कमाल, हरमन के शहर मोगा में बजे ढोल नगाड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- आपने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि आपने एक ऐसी विरासत बनाई है जो लड़कियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी!
You have not just created history, you’ve created a legacy that will inspire generations of girls! #LegendsForever 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/51k29fIAO4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 3, 2025
आपने देश को गौरवान्वित किया- सैयद किरमानी
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा, 'महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन, मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई!... स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी भारतीय टीम की प्रिय हैं और उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया...आप सभी को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई, हम आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे और आपने देश को गौरवान्वित किया।'
#WATCH | मंगलुरु, कर्नाटक: ICC महिला क्रिकेट विश्व कप जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा, "...महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन, मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई!... स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी भारतीय टीम की प्रिय हैं और उन्होंने अन्य खिलाड़ियों… pic.twitter.com/SiX8FAgoGk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
यह भी पढ़ें - IND vs SA Final: 'पार्ट-टाइम गेंदबाज को विकेट देना...', वोल्वार्ट ने माना- शेफाली की बॉलिंग रही टर्निंग पॉइंट
सोशल मीडिया पर आई बाढ़
एक्स इंडिया के अनुसार, महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया एक्स पर बातचीतों में 456.5% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो देशभर में जश्न और गर्व की लहर को दिखाती है। महिला खिलाड़ियों की मेहनत, जज्बे ने करोड़ों दिलों को छू लिया।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर कहा, 'यह दिखाता है कि भारतीय समाज कैसे बदल रहा है। नए भारत में युवा महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रही हैं। मैं भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। बहुत अच्छा मैच था। हर कोई मैच देख रहा है। स्टेडियम युवाओं से भरा हुआ था। यह बहुत अच्छा संकेत है।'
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर कहा, "यह दिखाता है कि भारतीय समाज कैसे बदल रहा है। नए भारत में युवा महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रही हैं। मैं भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। बहुत अच्छा मैच था। हर कोई मैच देख… pic.twitter.com/mQFvdXUvNW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर कहा, 'बीती रात हमारे प्रदेश की बेटी और देश की बेटियों ने जिस प्रकार से क्रिकेट में धूम मचाई, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं... प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश जैसे आगे बढ़ रहा है यह उसी के प्रतिमान हैं। विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली टीम में मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ भी शामिल हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और राज्य सरकार की ओर से हम उन्हें 1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करते हैं।'
#WATCH | भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर कहा, "बीती रात हमारे प्रदेश की बेटी और देश की बेटियों ने जिस प्रकार से क्रिकेट में धूम मचाई, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं... प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश जैसे आगे… pic.twitter.com/uf4HnlKKC7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2025