सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Virat Kohli, Gautam Gambhir, Syed Kirmani And Indian Leader Congratulate Womens team for Victory in world Cup
AUS Inning
117/8 (17.4 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 0(3)*
Ben Dwarshuis 5 (6)
Australia need 51 runs in 14 remaining balls

World Champion: नहीं थम रहा बेटियों का बधाई देने का सिलसिला, सोशल मीडिया पर आई बाढ़; कोहली-गंभीर ने कही यह बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 03 Nov 2025 02:22 PM IST
सार

World Champion: महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है तो देशवासी भी उन्हें बधाई देने में पीछे नहीं है। महिला क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने के बाद से सोशल मीडिया पर बधाईंयों की बाढ़ आ गई है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर समेत तमाम लोगों ने कैसे-कैसे बधाई दी है...पढ़ें

विज्ञापन
Virat Kohli, Gautam Gambhir, Syed Kirmani And Indian Leader Congratulate Womens team for Victory in world Cup
विश्व चैंपियन को बधाई देने का सिलसिला जारी - फोटो : ANI
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने के बाद से देश भर में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया साइट्स पर तो बाढ़ सी आ गई है, दिग्गजों के साथ-साथ तमाम क्षेत्रों के दिग्गज देश की बेटियों को बधाई दे रहे हैं। इस सूची में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर, पूर्व क्रिकेटर सैयद किरमानी समेत तमाम खिलाड़ी शामिल हैं।
Trending Videos


हरमन और टीम को शाबाशी - विराट कोहली
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और पूरे आत्मविश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का भरपूर आनंद लें। हरमन और टीम को शाबाशी। जय हिंद।
विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढ़ें - चैंपियन बेटियों के घर मना जश्न: दादी के आशीर्वाद से अमनजोत ने किया कमाल, हरमन के शहर मोगा में बजे ढोल नगाड़े

Virat Kohli, Gautam Gambhir, Syed Kirmani And Indian Leader Congratulate Womens team for Victory in world Cup
विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : ANI
पीढ़ियों को प्रेरित करेगी विरासत- गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- आपने न केवल इतिहास रचा है, बल्कि आपने एक ऐसी विरासत बनाई है जो लड़कियों की पीढ़ियों को प्रेरित करेगी!
आपने देश को गौरवान्वित किया- सैयद किरमानी
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सैयद किरमानी ने कहा, 'महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन, मेरी तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई!... स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी खिलाड़ी भारतीय टीम की प्रिय हैं और उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के साथ मिलकर कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया...आप सभी को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई, हम आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे और आपने देश को गौरवान्वित किया।'
यह भी पढ़ें - IND vs SA Final: 'पार्ट-टाइम गेंदबाज को विकेट देना...', वोल्वार्ट ने माना- शेफाली की बॉलिंग रही टर्निंग पॉइंट


सोशल मीडिया पर आई बाढ़
एक्स इंडिया के अनुसार, महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया एक्स पर बातचीतों में 456.5% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जो देशभर में जश्न और गर्व की लहर को दिखाती है। महिला खिलाड़ियों की मेहनत, जज्बे ने करोड़ों दिलों को छू लिया।

Virat Kohli, Gautam Gambhir, Syed Kirmani And Indian Leader Congratulate Womens team for Victory in world Cup
विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : ANI
जयंत चौधरी ने भी महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर कहा, 'यह दिखाता है कि भारतीय समाज कैसे बदल रहा है। नए भारत में युवा महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कर रही हैं। मैं भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। बहुत अच्छा मैच था। हर कोई मैच देख रहा है। स्टेडियम युवाओं से भरा हुआ था। यह बहुत अच्छा संकेत है।'
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर कहा, 'बीती रात हमारे प्रदेश की बेटी और देश की बेटियों ने जिस प्रकार से क्रिकेट में धूम मचाई, मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं... प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश जैसे आगे बढ़ रहा है यह उसी के प्रतिमान हैं। विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली टीम में मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ भी शामिल हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और राज्य सरकार की ओर से हम उन्हें 1 करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करते हैं।'

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed