रन मशीन विराट कोहली ने अपना वादा पूरा कर दिखाया
टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के सितारे बुलंदियों पर हैं। उन्होंने अपना दिया वादा अभी तक पूरा कर दिखाया है। रविवार को उनके वादे का अंतिम चरण हैं।
जी हां बात हो रही है, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट सीरीज की। वनडे सीरीज में 4-0 से पिछड़ने के बाद कोहली ने बतौर भारतीय खिलाड़ी वादा किया था कि आगे के सभी मैच टीम इंडिया ही जीतेगी। जिसे अभी तक उन्होंने पूरा कर दिखाया। रविवार को आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने उतरेगी।
जब भारतीय टीम ने लगातार चौथा वनडे हारा था तब टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा था टी-20 सीरीज आने दो तस्वीर बदल देंगे। भारत की रन मशीन विराट कोहली बल्ले ही नहीं बात से भी धनी हैं। कहा तो करके भी दिखाया। वादा कोहली का रहा हो लेकिन प्रयास तो पूरी टीम का है और यह टीम प्रयासों का नतीजा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में 27 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
शुक्रवार को रचा था टीम इंडिया ने इतिहास
मेलबर्न में शानदार जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। यह टीम की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर द्विपक्षीय सीरीज में पहली सीरीज जीत है। पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (60) और विराट कोहली (59) के अलावा ओपनर शिखर धवन (42) की मदद से बीस ओवरों में तीन विकेट पर 184 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का बचाव करते हुए भारतीय गेंदबाजों के एकजुट प्रयासों के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 रविवार को सिडनी में खेला जाएगा।
भारत को वनडे सीरीज में 1-4 से मात खानी पड़ी लेकिन धोनी के जांबाजों ने दिखा दिया कि बीस ओवरों के मुकाबले में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले इक्कीस हैं यानी बेहतर हैं। 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को 27 रनों से हार झेलनी पड़ी।