AUS Inning
117/8 (17.4 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 0(3)*
Ben Dwarshuis 5 (6)
Australia need 51 runs in 14 remaining balls
{"_id":"686be80c003f6c58b1066de6","slug":"virat-kohli-s-nephew-aryaveer-kohli-and-virender-sehwag-s-son-aaryavir-sehwag-picked-up-during-dpl-auction-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"DPL: कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा डीपीएल में होंगे आमने-सामने, नीलामी में सिमरजीत सबसे महंगे बिके","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
DPL: कोहली का भतीजा और सहवाग का बेटा डीपीएल में होंगे आमने-सामने, नीलामी में सिमरजीत सबसे महंगे बिके
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 07 Jul 2025 09:00 PM IST
सार
उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टारज ने खरीदा। आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा।
विज्ञापन
आर्यवीर सहवाग
- फोटो : Virendra Sehwag X
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सत्र में दो हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग का जलवा देखने को मिल सकता है। इन दोनों को नीलामी के दौरान अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा। उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टारज ने खरीदा। इस टीम में लीग के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी (38 लाख रुपये) भी शामिल हैं।
इस लीग के शुरुआती सत्र में किसी टीम से बोली हासिल करने में नाकाम रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा। लीग की नीलामी की सूची में 520 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें से सिमरजीत सिंह (39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। नीतीश राणा (34 लाख रुपये में वेस्ट दिल्ली लायंस) और प्रिंस यादव (33 लाख रुपये में न्यू दिल्ली टाइगर्स) के लिए टीमों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस मौके पर कहा कि इस सत्र में हमने दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी भी जोड़ी हैं। यह शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के हमारे मिशन को जारी रखेगा।आर्यवीर के पिता वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट के ब्रांड दूत भी हैं। सहवाग ने कहा, यह खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मंच पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है। हमने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट देखा और मुझे यकीन है कि यह सत्र और भी रोमांचक होगा।
Trending Videos
इस लीग के शुरुआती सत्र में किसी टीम से बोली हासिल करने में नाकाम रहे अंडर-19 बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में खरीदा। लीग की नीलामी की सूची में 520 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें से सिमरजीत सिंह (39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स) सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। नीतीश राणा (34 लाख रुपये में वेस्ट दिल्ली लायंस) और प्रिंस यादव (33 लाख रुपये में न्यू दिल्ली टाइगर्स) के लिए टीमों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस मौके पर कहा कि इस सत्र में हमने दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी भी जोड़ी हैं। यह शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के हमारे मिशन को जारी रखेगा।आर्यवीर के पिता वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट के ब्रांड दूत भी हैं। सहवाग ने कहा, यह खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मंच पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है। हमने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट देखा और मुझे यकीन है कि यह सत्र और भी रोमांचक होगा।