AUS Inning
118/8 (17.5 ov)
Target: 168
Ben Dwarshuis 5(6)*
Nathan Ellis 1 (4)
Australia need 50 runs in 13 remaining balls
{"_id":"68bea96a46b91fdd0a02d153","slug":"why-did-chris-gayle-suddenly-leave-punjab-kings-in-2021-revealed-2025-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chris Gayle: 'मुझे अपमानित किया गया', क्रिस गेल ने 2021 में अचानक क्यों छोड़ा था पंजाब किंग्स का साथ? खुलासा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Chris Gayle: 'मुझे अपमानित किया गया', क्रिस गेल ने 2021 में अचानक क्यों छोड़ा था पंजाब किंग्स का साथ? खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 08 Sep 2025 03:31 PM IST
सार
पूर्व खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) के साथ अपने खराब हुए रिश्तों को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उनका टीम में अपमान हुआ था।
विज्ञापन
क्रिस गेल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अपनी जिंदादिली के लिए जाने जाते हैं। उनकी बेबाक राय अकसर नए मुद्दों को जन्म देती है। अब पूर्व खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स XI पंजाब) के साथ अपने खराब हुए रिश्तों को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि उनका टीम में अपमान हुआ था।
Trending Videos
Chris Gayle Opens Up | How Punjab Kings Disrespected Him#Chrisgayle #IPL #PunjabKings pic.twitter.com/dlTQDITh1u
— NewsBook (@NewsBookMedia) September 7, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
डिप्रेशन में चले गए थे गेल
टी20 क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने पंजाब किंग्स के साथ बिताए दिनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गेल ने कहा कि उन्हें फ्रेंचाइजी से इतना असम्मान झेलना पड़ा कि वे डिप्रेशन जैसी स्थिति में पहुंच गए थे। गेल 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 41 मैचों में 1304 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 148.65 और औसत 40.75 का रहा। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 104 रन रहा। शानदार प्रदर्शन के बावजूद गेल की पंजाब से जुड़ी यादें बेहद कड़वी रहीं।
टी20 क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल ने आईपीएल में अपने पंजाब किंग्स के साथ बिताए दिनों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गेल ने कहा कि उन्हें फ्रेंचाइजी से इतना असम्मान झेलना पड़ा कि वे डिप्रेशन जैसी स्थिति में पहुंच गए थे। गेल 2018 से 2021 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 41 मैचों में 1304 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे। उनका स्ट्राइक रेट 148.65 और औसत 40.75 का रहा। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 104 रन रहा। शानदार प्रदर्शन के बावजूद गेल की पंजाब से जुड़ी यादें बेहद कड़वी रहीं।
गेल ने शुभांकर मिश्रा के साथ न्यूजबुक के पॉडकास्ट में कहा, 'मेरी आईपीएल यात्रा पंजाब के साथ समय से पहले ही खत्म हो गई। किंग्स इलेवन में मेरा सम्मान नहीं किया गया। एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद, जिसने लीग को इतना कुछ दिया, मुझे छोटे खिलाड़ी जैसा ट्रीट किया गया। पहली बार जिंदगी में मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूं। मैंने अनिल कुंबले से बात करते हुए खुद को टूटता हुआ महसूस किया। मुझे उनके रवैये और फ्रेंचाइजी के संचालन से निराशा हुई।'
केएल राहुल ने किया था फोन
उन्होंने आगे बताया कि पूर्व कप्तान केएल राहुल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देने का आश्वासन भी दिया, लेकिन तब तक उन्होंने जाने का मन बना लिया था। गेल ने आगे कहा, 'केएल राहुल ने मुझे फोन कर कहा कि क्रिस, रुको, अगला मैच तुम खेलोगे। लेकिन मैंने सिर्फ इतना कहा, तुम्हें शुभकामनाएं और अपना बैग पैक करके टीम छोड़ दी' क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेला है, लेकिन पंजाब किंग्स ही वह टीम रही है जिसके खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। पंजाब के खिलाफ गेल ने 16 पारियों में कुल 797 रन बटोरे।
उन्होंने आगे बताया कि पूर्व कप्तान केएल राहुल ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका देने का आश्वासन भी दिया, लेकिन तब तक उन्होंने जाने का मन बना लिया था। गेल ने आगे कहा, 'केएल राहुल ने मुझे फोन कर कहा कि क्रिस, रुको, अगला मैच तुम खेलोगे। लेकिन मैंने सिर्फ इतना कहा, तुम्हें शुभकामनाएं और अपना बैग पैक करके टीम छोड़ दी' क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेला है, लेकिन पंजाब किंग्स ही वह टीम रही है जिसके खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए। पंजाब के खिलाफ गेल ने 16 पारियों में कुल 797 रन बटोरे।