सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Points Table 2025-27 Update ICC Test Teams Standing and Rakings After India vs England Manchester Match

WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने से अंक तालिका में नहीं कोई खास बदलाव; भारत इस स्थान पर काबिज

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 27 Jul 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र की तालिका में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे पायदान पर है। दोनों के खाते में क्रमश: 26 और 16 अंक हैं।

WTC Points Table 2025-27 Update ICC Test Teams Standing and Rakings After India vs England Manchester Match
भारत बनाम इंग्लैंड - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हो गया। भारतीय बल्लेबाजों ने कड़ी मशक्कत के बाद इंग्लैंड की जीत के सपने को चूर-चूर कर दिया और सीरीज में खुद को जीवित रखा है। अब इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल करने का उद्देश्य लेकर उतरेगी। फिलहाल इंग्लैंड मौजूदा सीरीज में 1-2 से आगे है। उसने लीड्स (पहला) और लॉर्ड्स (तीसरा) टेस्ट में जीत दर्ज की है जबकि भारत को बर्मिंघम (दूसरा) में सिर्फ जीत मिली है।
loader
Trending Videos

WTC Points Table 2025-27 Update ICC Test Teams Standing and Rakings After India vs England Manchester Match
भारत बनाम इंग्लैंड - फोटो : PTI
अंक तालिका में नहीं कोई बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र की तालिका में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे पायदान पर है। दोनों के खाते में क्रमश: 26 और 16 अंक हैं। वहीं, उनका अंक प्रतिशत क्रमश: 54.17 और 33.33 है। शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने तीन मैचों में जीत के साथ 36 अंक हासिल किए हैं और अंक प्रतिशत 100 है। वहीं, दूसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसने दो मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है और 16 अंक हैं। उनका अंक प्रतिशत 66.67 का है।
विज्ञापन
विज्ञापन

WTC Points Table 2025-27 Update ICC Test Teams Standing and Rakings After India vs England Manchester Match
सुंदर-जडेजा-गिल - फोटो : PTI
चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त
शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ करा लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड अब भी पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से आगे है। मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed