{"_id":"688663951382f5a45502ab16","slug":"wtc-points-table-2025-27-update-icc-test-teams-standing-and-rakings-after-india-vs-england-manchester-match-2025-07-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने से अंक तालिका में नहीं कोई खास बदलाव; भारत इस स्थान पर काबिज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट के ड्रॉ होने से अंक तालिका में नहीं कोई खास बदलाव; भारत इस स्थान पर काबिज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मैनचेस्टर
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 27 Jul 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र की तालिका में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे पायदान पर है। दोनों के खाते में क्रमश: 26 और 16 अंक हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हो गया। भारतीय बल्लेबाजों ने कड़ी मशक्कत के बाद इंग्लैंड की जीत के सपने को चूर-चूर कर दिया और सीरीज में खुद को जीवित रखा है। अब इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम जीत हासिल करने का उद्देश्य लेकर उतरेगी। फिलहाल इंग्लैंड मौजूदा सीरीज में 1-2 से आगे है। उसने लीड्स (पहला) और लॉर्ड्स (तीसरा) टेस्ट में जीत दर्ज की है जबकि भारत को बर्मिंघम (दूसरा) में सिर्फ जीत मिली है।

Trending Videos

भारत बनाम इंग्लैंड
- फोटो : PTI
अंक तालिका में नहीं कोई बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र की तालिका में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे पायदान पर है। दोनों के खाते में क्रमश: 26 और 16 अंक हैं। वहीं, उनका अंक प्रतिशत क्रमश: 54.17 और 33.33 है। शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने तीन मैचों में जीत के साथ 36 अंक हासिल किए हैं और अंक प्रतिशत 100 है। वहीं, दूसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसने दो मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है और 16 अंक हैं। उनका अंक प्रतिशत 66.67 का है।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र की तालिका में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे पायदान पर है। दोनों के खाते में क्रमश: 26 और 16 अंक हैं। वहीं, उनका अंक प्रतिशत क्रमश: 54.17 और 33.33 है। शीर्ष स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने तीन मैचों में जीत के साथ 36 अंक हासिल किए हैं और अंक प्रतिशत 100 है। वहीं, दूसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसने दो मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है और 16 अंक हैं। उनका अंक प्रतिशत 66.67 का है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुंदर-जडेजा-गिल
- फोटो : PTI
चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त
शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ करा लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड अब भी पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से आगे है। मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।
शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच के ड्रॉ करा लिया। इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 358 रन बनाए थे। पहली पारी में इंग्लैंड ने 10 विकेट पर 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त कर दिया। इंग्लैंड अब भी पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से आगे है। मौजूदा सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा।