सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Year Ender: 2020 Cricket tournaments and series badly affected by covid 19 lockdown returned under bio bubble

Year Ender: कोरोना के साये में लॉकडाउन हुआ 2020, बायो बबल के साथ हुई क्रिकेट की वापसी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Wed, 23 Dec 2020 09:57 PM IST
विज्ञापन
Year Ender: 2020 Cricket tournaments and series badly affected by covid 19 lockdown returned under bio bubble
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

डर, निराशा, गम और अनिश्चितता से भरा साल 2020 अब कुछ ही दिनों में अलविदा कहने वाला है वहीं नई उम्मीदों, आशाओं और मजबूत इरादों के साथ साल 2021 बाहें फैलाए इंतजार कर रहा है। ऐसे में आगे बढ़ते हुए आइए एक नजर डालते हैं साल 2020 के दौरान क्रिकेट जगत में घटी बड़ी घटनाओं पर गतिविधिओं पर। 

Trending Videos


जनवरी से मार्च तक टेस्ट श्रृंखलाएं
जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे का दौरा किया जहां उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इस दौरान एंजेलो मैथ्यू ने नाबाद दोहरा शतक लगाया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 7-10 फरवरी के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच कोरोना महामारी की भेंट चढ़ गया। इसमें पाकिस्तान ने 1-0 से सीरीज अपने नाम की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में 21 फरवरी से 2 मार्च तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जिसमें उसे 0-2 से श्रृंखला गंवानी पड़ी। वहीं बांग्लादेश ने 22-25 फरवरी तक एकलौते टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को हराया। जबकि मार्च में श्रीलंका के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम के बीच एक भी गेंद का मैच नहीं हुआ और कोरोना की वजह से पूरी सीरीज रद्द हो गई।

एकदिवसीय सीरीज:
7-12 जनवरी तक चली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड का सूपड़ा साफ किया। इसके बाद 14-19 जनवरी के बीच भारत ने पहला मैच गंवाने के बाद वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। 4 से 9 फरवरी तक खेली गई सीरीज में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने 1-1 मैच जीते। जबकि पांच फरवरी से 11 फरवरी तक खेली गई सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 हराया। इसी दौरान श्रीलंका ने वेस्टइंडीज,  दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3-0 से सीरीज अपने नाम की। वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिर्फ एक मैच खेला गया और बाकी के दोनों मुकाबले कोरोना की भेंट चढ़ गए। 

टी-20 सीरीज:
जनवरी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज अपने नाम की। फिर वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच सीरीज बराबरी पर खत्म हुई। पकिस्तान ने बांग्लादेश को 2-0 से तो भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया। जबकि इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया। वहीं चार से छह मार्च तक वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराया।

कोरोना से ठप्प हुआ क्रिकेट जगत 
जनवरी से मार्च की शुरुआत तक सभी टूर्नामेंट अच्छी तरह से संपन्न हुए और कई उलटफेर के साथ चौंकाने वाले परिणाम भी देखने को मिले। जबकि दुनियाभर में इसी दौरान कोरोना महामारी के मामले बढ़ने शुरू हुए और अलग-अलग देशों में लॉकडाउन समेत हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध लगने लगे। इन सबको देखते हुए सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों को या तो स्थगित करना पड़ा और या फिर रद्द। यही नहीं भारत की मशहूर टी-20 लीग आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

बायो बबल में क्रिकेट श्रृंखलाएं  
हालांकि जुलाई में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन इंग्लैंड में किया गया। इस दौरान बायो सिक्योर बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) का इस्तेमाल पहली बार क्रिकेट में हुआ। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को मेजबान इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया। इस पूरी सीरीज के दौरान कड़े सुरक्षा नियमों का पालन किया गया और दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियमों में मैचों का आयोजन हुआ। दोनों देशों के बीच हुए सफल आयोजन के बाद पकिस्तान ने भी इंग्लैंड का दौरा किया।

अगस्त में खेली गई सीरीज में इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की। टेस्ट सीरीज के बाद फिर इंग्लैंड ने एकदिवसीय सीरीज में आयरलैंड की मेजबानी की जिसे उसने 2-1 से जीता। इसके बाद 11 से 16 सितंबर तक इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की हालांकि यहां उसे तीनों मैचों में हार के साथ एकदिवसीय श्रृंखला 0-3 से गंवानी पड़ी।

कोरोना महामारी के खतरे के बीच बायो बबल में द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के सफल आयोजन के बाद आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर से नवंबर तक यूएई में किया गया जिसे मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवीं बार जीता।  

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed