GJ-W Inning
152/2 (15 ov)
Ashleigh Gardner 55(32)*
Anushka Sharma 41 (26)
UP Warriorz Women elected to bowl
{"_id":"6960ce14e93d18390605e2a1","slug":"daal-roti-nahi-chalti-virat-kohli-s-brother-hits-back-after-manjrekar-s-remarks-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kohli vs Manjrekar: 'दाल-रोटी नहीं चलती...', कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर पर क्यों साधा निशाना? जानें मामला","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Kohli vs Manjrekar: 'दाल-रोटी नहीं चलती...', कोहली के भाई ने संजय मांजरेकर पर क्यों साधा निशाना? जानें मामला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 09 Jan 2026 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार
संजय मांजरेकर द्वारा कोहली के टेस्ट संन्यास और वनडे खेलने पर टिप्पणी करने के बाद विकास कोहली ने सोशल मीडिया पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी। पोस्ट में किसी का नाम नहीं था, लेकिन फैंस ने इसे मांजरेकर के बयान से जोड़ दिया। इस बीच कोहली वनडे में शानदार फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कई रिकॉर्ड के करीब हैं।
विराट कोहली और संजय मांजरेकर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं, वहीं उनके भाई विकास कोहली का एक सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा में है। इस पोस्ट में बिना नाम लिए 'एक्सपर्ट्स' पर निशाना साधा गया है, जिसे फैंस ने संजय मांजरेकर की हालिया टिप्पणी से जोड़कर देखा।
Trending Videos
मांजरेकर की टिप्पणी और सोशल मीडिया पर विवाद
कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के निर्णय पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि कोहली को टेस्ट में आने वाली मुश्किलों को समझकर सुधार करना चाहिए था, न कि फॉर्मेट छोड़ देना चाहिए था। मांजरेकर ने आगे यह भी कहा कि कोहली का वनडे खेलना उन्हें और अधिक निराश करता है, क्योंकि उनके मुताबिक वनडे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए सबसे आसान फॉर्मेट है। उन्होंने जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान मजबूत की है, जबकि कोहली ने टेस्ट से दूरी बना ली। इस पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई।
कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कोहली के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के निर्णय पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि कोहली को टेस्ट में आने वाली मुश्किलों को समझकर सुधार करना चाहिए था, न कि फॉर्मेट छोड़ देना चाहिए था। मांजरेकर ने आगे यह भी कहा कि कोहली का वनडे खेलना उन्हें और अधिक निराश करता है, क्योंकि उनके मुताबिक वनडे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए सबसे आसान फॉर्मेट है। उन्होंने जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान मजबूत की है, जबकि कोहली ने टेस्ट से दूरी बना ली। इस पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास कोहली का तीखा पोस्ट
मांजरेकर के वीडियो के बाद ही विकास कोहली का पोस्ट सामने आया। उन्होंने लिखा, 'लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।' फैंस ने इस पोस्ट को मांजरेकर की टिप्पणी का जवाब माना, हालांकि विकास ने किसी का नाम नहीं लिया।
मांजरेकर के वीडियो के बाद ही विकास कोहली का पोस्ट सामने आया। उन्होंने लिखा, 'लगता है कुछ लोगों की दाल-रोटी विराट कोहली का नाम लिए बिना नहीं चलती।' फैंस ने इस पोस्ट को मांजरेकर की टिप्पणी का जवाब माना, हालांकि विकास ने किसी का नाम नहीं लिया।
वनडे में कोहली का शानदार फॉर्म
विराट कोहली हाल के महीनों में शानदार वनडे फॉर्म में रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली के लिए कमाल किया। आंध्र के खिलाफ 131(101) और गुजरात के खिलाफ 77(61) रन उनके ताजा प्रदर्शन हैं। लिमिटेड-ओवर क्रिकेट में उनकी भूख अभी भी वैसी ही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली कई ऐतिहासिक उपलब्धियों के करीब हैं।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा से आगे निकलने से सिर्फ 42 रन दूर हैं। वहीं, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने से 94 रन दूर हैं।37 साल की उम्र और टेस्ट-टी20 से संन्यास के बावजूद कोहली अब भी वनडे में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बने हुए हैं।
विराट कोहली हाल के महीनों में शानदार वनडे फॉर्म में रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली के लिए कमाल किया। आंध्र के खिलाफ 131(101) और गुजरात के खिलाफ 77(61) रन उनके ताजा प्रदर्शन हैं। लिमिटेड-ओवर क्रिकेट में उनकी भूख अभी भी वैसी ही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली कई ऐतिहासिक उपलब्धियों के करीब हैं।
कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमार संगकारा से आगे निकलने से सिर्फ 42 रन दूर हैं। वहीं, वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने से 94 रन दूर हैं।37 साल की उम्र और टेस्ट-टी20 से संन्यास के बावजूद कोहली अब भी वनडे में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर बने हुए हैं।