सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WPL 2026: RCB pace-bowling all-rounder Pooja Vastrakar has been ruled out for at least two weeks

WPL 2026: जीत से शुरुआत करने के बाद आरसीबी को लगा झटका, ये स्टार भारतीय ऑलराउंडर दो सप्ताह के लिए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 10 Jan 2026 11:49 AM IST
विज्ञापन
सार

आरसीबी को डब्ल्यूपीएल की शुरुआत में ही झटका लगा है। टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार दो सप्ताह के लिए बाहर हो गई हैं जिससे उनकी वापसी का इंतजार बढ़ गया है।

WPL 2026: RCB pace-bowling all-rounder Pooja Vastrakar has been ruled out for at least two weeks
आरसीबी - फोटो : WPL
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में जीत से शुरुआत की थी। हालांकि, जीत के बाद ही आरसीबी को बड़ी झटका लगा है क्योंकि उसकी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार चोट के कारण दो सप्ताह के लिए बाहर हो गई हैं। आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराकर डब्ल्यूपीएल 2026 सीजन की जीत से शुरुआत की थी। 

Trending Videos

आरसीबी के कोच ने दी जानकारी
पूजा ने अक्तूबर 2024 टी20 विश्व कप में आखिरी बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेला था। उन्हें आरसीबी ने डब्ल्यूपीएल की नीलामी में 85 लाख रुपये में खरीदा था। माना जा रहा था कि वह डब्ल्यूपीएल से वापसी करेंगी। आरसीबी के मुख्य कोच मालोलन रंगराजन ने कहा, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए पूजा वस्त्रकार उपलब्ध नहीं थीं। बंगलूरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) से छुट्टी मिलने से दो सप्ताह पहले, दुर्भाग्यवश उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई। हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार उन्हें दो सप्ताह और वहीं रहना होगा। पहले वह कंधे की चोट के लिए सीओई में थीं, अब उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या है। यह हर हफ्ते की स्थिति पर निर्भर करता है। देखते हैं उनकी स्थिति कैसी रहती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूजा की अनुपस्थिति में आरसीबी ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी इंग्लैंड की स्पिनर लिंसे स्मिथ, अरुंधति रेड्डी और नादिने डी क्लार्क को सौंपी। रंगराजन ने कहा, ऑलराउंडरों का महत्व सामने आया। मेरा ब्लड प्रेशर, सब ठीक है। मुझे इसकी आदत हो गई है। मैं छह साल से आरसीबी के साथ हूं। जीत का हिस्सा बनना बहुत अच्छा लगता है।

मुंबई को रोमांचक मैच में हराया
डब्ल्यूपीएल के चौथे संस्करण का आगाज बेहद रोमांचक अंदाज में हुआ। शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में आरसीबी ने गत विजेता मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने सजीवन सजना और निकोला कैरी के बीच हुई 82 रनों की अहम साझेदारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नादिन डी क्लार्क की 63 रनों की नाबाद और मैच जिताऊ पारी के सहारे सात विकेट पर 157 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed