सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: Rishabh pant injured rohit sharma gives batting tips to mohammad siraj 1st odi against newzealand
IND Inning
187/2 (31 ov)
Target: 301
Virat Kohli 70(69)*
Shreyas Iyer 24 (17)
India need 114 runs in 19.0 remaining overs

IND vs NZ: नेट्स में चोटिल हुए पंत, रोहित ने सिराज को दिए बैटिंग टिप्स; पहले वनडे के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 10 Jan 2026 09:34 PM IST
विज्ञापन
सार

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत के अभ्यास सत्र में ऋषभ पंत को नेट्स में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मैदान छोड़ना पड़ा। वहीं रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के टिप्स दिए और टीम ने सीरीज से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

IND vs NZ: Rishabh pant injured rohit sharma gives batting tips to mohammad siraj 1st odi against newzealand
ऋषभ पंत-रोहित शर्मा-श्रेयस अय्यर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने वडोदरा में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। शनिवार को हुए वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान जहां ऋषभ पंत चोटिल होकर चर्चा का केंद्र बने, वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को बल्लेबाजी के टिप्स भी दिए।
Trending Videos

 

पंत चोटिल हुए
अभ्यास सत्र के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को उस समय दर्द झेलना पड़ा, जब वह नेट्स में भारतीय थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे। एक गेंद उनके कमर के ठीक ऊपर जा लगी, जिसके बाद पंत दर्द से कराहते नजर आए। टीम के सपोर्ट स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज किया। इस दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर समेत अन्य खिलाड़ी भी पंत के पास पहुंचे। शुरुआती उपचार के बाद पंत मैदान से बाहर चले गए। यह अभ्यास सत्र बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) स्टेडियम के ग्राउंड बी पर चल रहा था। इसी मैदान पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल को चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर के साथ लंबी बातचीत करते हुए भी देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिराज को रोहित ने दिए बल्लेबाजी के लिए टिप्स
अभ्यास के अन्य पहलुओं की बात करें तो मोहम्मद सिराज सबसे पहले नेट्स में पहुंचे। बल्लेबाजी के दौरान एक शॉट सही से कनेक्ट न कर पाने पर बाहर खड़े रोहित शर्मा ने उन्हें कुछ अहम टिप्स दिए। सिराज ने इस सत्र में केवल बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उपकप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी की थी, ने केएल राहुल के साथ लंबी बल्लेबाजी की। इसके अलावा पंत और रवींद्र जडेजा ने भी नेट्स में हाथ आजमाया। सिराज, अय्यर और पंत तीनों ही हाल ही में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे और 8 जनवरी को उनका आखिरी मुकाबला था।

रविवार को शुरू होगी सीरीज
तीन मैचों की यह वनडे सीरीज रविवार से वडोदरा में शुरू होगी। यह मुकाबला बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का पहला पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। दूसरा वनडे 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और अंतिम वनडे 17 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed