{"_id":"696380f49654eadaa80e0894","slug":"vijay-hazare-trophy-qf-mumbai-vs-karnataka-spotlight-on-padikkal-and-sarfaraz-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MUM vs KAR: पडिक्कल-सरफराज की जंग में किसकी होगी जीत? मुंबई-कर्नाटक के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
MUM vs KAR: पडिक्कल-सरफराज की जंग में किसकी होगी जीत? मुंबई-कर्नाटक के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 11 Jan 2026 04:36 PM IST
विज्ञापन
सार
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में मुंबई और कर्नाटक आमने-सामने होंगे। इस मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान पर नजरें रहेंगी, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय चयन के रडार पर हैं, इसलिए यह मैच उनके लिए अहम साबित हो सकता है।
पडिक्कल और सरफराज
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीमें मुंबई और कर्नाटक सोमवार को यहां होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल में जब आमने-सामने होंगी तब सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल से अपनी शानदार फॉर्म को आगे बढ़ाने की उम्मीद होगी। सोमवार को ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दूसरा क्वार्टर फाइनल उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।
Trending Videos
कर्नाटक को ग्रुप चरण के उनके अंतिम लीग मैच में सिर्फ एक ही हार मिली थी। इसके बावजूद टीम को पूरा भरोसा होगा कि वह मुंबई के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पेश करेगी। देवदत्त पडिक्कल सात पारियों में चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से 640 रन के साथ टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अगर लय बरकरार रखे तो 2027 वनडे विश्व कप की टीम तैयारी कर रहे चयनकर्ताओं के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरफराज खान भी टी20 की अपनी धमाकेदार लय को वनडे क्रिकेट में उतारकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहे हैं। टीम को अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब के खिलाफ मिली अप्रत्याशित हार में सरफराज ने पुरुषों की लिस्ट-ए क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। मुंबई वह मैच हार गया था लेकिन सरफराज सीमित ओवरों के प्रारूप में चयनकर्ताओं तक अपना संदेश पहुंचाने में सफल रहे।
दूसरे क्वार्टरफाइनल में उत्तर प्रदेश और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में उत्तर प्रदेश का पलड़ा भारी होगा। लीग चरण में अपराजित रहने वाली उत्तर प्रदेश चारों ग्रुप में ऐसी इकलौती टीम रही है। उत्तर प्रदेश को ध्रुव जुरेल की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जो ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद भारतीय वनडे टीम से जुड़ गए हैं।
जुरेल ने लीग चरण में सात पारियों में 558 रन बनाए थे और वह पूरी तरह अजेय नजर आ रहे थे। सौराष्ट्र ने अपने शुरुआती तीन में से दो मैच गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए लगातार चार मुकाबले जीतकर अंतिम आठ में जगह बनाई। उनके बल्लेबाज सही समय पर लय में लौटते दिख रहे हैं, जबकि तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
मुंबई स्क्वॉड: अंगकृष रघुवंशी, मुशीर खान, सरफराज खान, सिद्धेश लाड (कप्तान), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, साइराज पाटिल, शशांक अटारडे, ओंकार तुकाराम तर्मले, तुषार देशपांडे, तनुश कोटियान, मोहित अवस्थी, अथर्व अंकलेक, सुर्यांश शेडगे, आकाश आनंद, ईशान मुलचंदानी।
कर्नाटक स्क्वॉड: मयंक अग्रवाल (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, स्मरण रविचंद्रन, कृष्णन श्रीजित (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, विजयकुमार विशाक, मनवंत कुमार एल, श्रीषा आचार, अभिलाष शेट्टी, शरथ बीआर, हर्षिल धर्माणी, ध्रुव प्रभाकर, विद्यासागर पाटिल।