सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: Virat Kohli completed 28000 international runs Rohit sharma holds most sixes record

IND vs NZ Records: शतक से चूके...फिर भी इतिहास रच गए विराट कोहली, रोहित शर्मा ने भी हासिल की बड़ी उपलब्धि

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 11 Jan 2026 09:24 PM IST
विज्ञापन
सार

IND vs NZ, Rohit Sharma and Virat Kohli Records: विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर इतिहास रच दिया, जबकि रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 650 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

IND vs NZ: Virat Kohli completed 28000 international runs Rohit sharma holds most sixes record
विराट कोहली-रोहित शर्मा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने-अपने नाम ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज करा लिए। वडोदरा में खेले गए इस मैच ने भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारों के करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।
Trending Videos

विराट कोहली ने पूरे किए 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर हासिल की। इसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। खास बात यह रही कि कोहली ने यह कारनामा सिर्फ 624 पारियों में कर दिखाया, जिससे वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 644 पारियों में हासिल किया था। वहीं, कुमार संगकारा को यह उपलब्धि हासिल करने में 666 पारियां लगी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक से चूके कोहली
कोहली लगातार रन बनाने के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। इससे पहले वह 25,000, 26,000 और 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के मामले में भी सबसे तेज बल्लेबाज बन चुके हैं। 2025 के कैलेंडर वर्ष के अंत में वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक और घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में शतक व अर्धशतक उनके बेहतरीन फॉर्म का सबूत हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में किंग कोहली ने 91 गेंदों में 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि, वह शतक से चूक गए।

रोहित शर्मा ने भी हासिल की बड़ी उपलब्धि
इस मैच में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने भी एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में अपना 650वां अंतरराष्ट्रीय छक्का जड़ा और यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, रोहित इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 26 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उनकी दो गगनचुंबी छक्कों वाली पारी ने उन्हें इतिहास में दर्ज करा दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed