भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए पहला मुकाबला चार विकेट से जीत लिया। रविवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 306 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह भारत द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इससे पहले भारत ने 2010 में बंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 316 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
{"_id":"6963ccc901cdc6578705f469","slug":"ind-vs-nz-1st-odi-highlights-2026-india-vs-new-zealand-today-match-result-scorecard-analysis-record-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में भारत की दमदार जीत, विराट और गिल के अर्धशतक; श्रेयस की शानदार वापसी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: सांसें रोक देने वाले मुकाबले में भारत की दमदार जीत, विराट और गिल के अर्धशतक; श्रेयस की शानदार वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 11 Jan 2026 09:46 PM IST
सार
IND vs NZ Highlights Result : भारत ने चार विकेट से पहला वनडे मुकाबला जीत लिया। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में भारत ने एक ओवर के शेष रहते 306 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विज्ञापन
शुभमन गिल-श्रेयस अय्यर-विराट कोहली
- फोटो : BCCI
Trending Videos
रोहित शर्मा
- फोटो : ANI
छोटी पारी खेले...फिर भी चमके हिटमैन
301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह 29 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भले ही हिटमैन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने दो छक्के जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में अपना 650वां अंतरराष्ट्रीय छक्का जड़ा और यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।
301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह 29 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भले ही हिटमैन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने दो छक्के जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में अपना 650वां अंतरराष्ट्रीय छक्का जड़ा और यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुभमन गिल
- फोटो : BCCI
गिल ने जड़ा पचासा
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली का साथ मिला। दोनों न्यूजीलैंड के लिए दीवार साबित हुए और 118 रनों की साझेदारी की। इस दौरान विराट ने अपने वनडे करियर का 77वां अर्धशतक महज 44 गेंदों में पूरा किया। वहीं, गिल ने 66 गेंदों में पचासा जड़ा। भारतीय कप्तान 71 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद कप्तान शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली का साथ मिला। दोनों न्यूजीलैंड के लिए दीवार साबित हुए और 118 रनों की साझेदारी की। इस दौरान विराट ने अपने वनडे करियर का 77वां अर्धशतक महज 44 गेंदों में पूरा किया। वहीं, गिल ने 66 गेंदों में पचासा जड़ा। भारतीय कप्तान 71 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली
- फोटो : BCCI
कोहली ने पूरे किए 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन, शतक से चूके
इस मैच में किंग कोहली शानदार लय में नजर आए। अर्धशतक के बाद प्रशंसकों को उम्मीद थी कि आज एक बार फिर विराट के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिलेगी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान 'नर्वस 90' का शिकार हो गए। वह 91 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काइल जैमीसन ने ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर हासिल की। इसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। खास बात यह रही कि कोहली ने यह कारनामा सिर्फ 624 पारियों में कर दिखाया, जिससे वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 644 पारियों में हासिल किया था। वहीं, कुमार संगकारा को यह उपलब्धि हासिल करने में 666 पारियां लगी थीं।
इस मैच में किंग कोहली शानदार लय में नजर आए। अर्धशतक के बाद प्रशंसकों को उम्मीद थी कि आज एक बार फिर विराट के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिलेगी, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान 'नर्वस 90' का शिकार हो गए। वह 91 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काइल जैमीसन ने ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे कर लिए। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर हासिल की। इसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। खास बात यह रही कि कोहली ने यह कारनामा सिर्फ 624 पारियों में कर दिखाया, जिससे वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। सचिन तेंदुलकर ने यह मुकाम 644 पारियों में हासिल किया था। वहीं, कुमार संगकारा को यह उपलब्धि हासिल करने में 666 पारियां लगी थीं।
विज्ञापन
श्रेयस अय्यर
- फोटो : BCCI
अय्यर की शानदार वापसी, अर्धशतक से चूके
तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जैमीसन ने तोड़ा। पहले वनडे के जरिए लगभग तीन महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, वह अर्धशतक नहीं जड़ सके। उन्हें भी जैमीसन ने बोल्ड किया। वह 47 गेंदों में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की और रवींद्र जडेजा (4) का विकेट झटका।
इसके बाद केएल राहुल को कुछ वक्त के लिए हर्षित राणा का साथ मिला। इस दौरान हर्षित ने 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने विजयी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। वह 29 और सुंदर सात रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने चार विकेट लिए जबकि आदित्य अशोक और क्रिस्टियन क्लार्क ने एक-एक सफलता अपने नाम की।
तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जैमीसन ने तोड़ा। पहले वनडे के जरिए लगभग तीन महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, वह अर्धशतक नहीं जड़ सके। उन्हें भी जैमीसन ने बोल्ड किया। वह 47 गेंदों में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की और रवींद्र जडेजा (4) का विकेट झटका।
इसके बाद केएल राहुल को कुछ वक्त के लिए हर्षित राणा का साथ मिला। इस दौरान हर्षित ने 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल ने विजयी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। वह 29 और सुंदर सात रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने चार विकेट लिए जबकि आदित्य अशोक और क्रिस्टियन क्लार्क ने एक-एक सफलता अपने नाम की।