{"_id":"6963aee4bec10c38f70b52dd","slug":"ind-vs-nz-virat-kohli-rohit-sharma-receive-special-felicitation-at-bca-stadium-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: पहले वनडे में खास पल, विराट और रोहित को वडोदरा में मिला विशेष सम्मान; जय शाह भी रहे मौजूद","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NZ: पहले वनडे में खास पल, विराट और रोहित को वडोदरा में मिला विशेष सम्मान; जय शाह भी रहे मौजूद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:38 PM IST
सार
वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
रोहित-विराट का सम्मान
- फोटो : BCCI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को खास सम्मान दिया गया। यह मुकाबला भारत का साल 2026 में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है, जिसमें टीम इंडिया 22 दिनों के ब्रेक के बाद मैदान पर उतरी है।
Trending Videos
रोहित-विराट का सम्मान
- फोटो : BCCI
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 301 रन बनाए। जैसे ही कीवी टीम की पारी समाप्त हुई और खिलाड़ी मैदान से बाहर गए, उसी दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा को स्टेडियम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के सदस्यों और बीसीसीआई अधिकारियों ने दोनों दिग्गजों के लिए एक अनोखा आयोजन किया। विराट और रोहित को एक लकड़ी की अलमारी जैसी संरचना के भीतर बुलाया गया, जिसके दरवाजों पर उनके बड़े पोस्टर लगे थे। जैसे ही दोनों खिलाड़ी बाहर निकले, पूरा स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहित-विराट का सम्मान
- फोटो : BCCI
दोनों खिलाड़ियों को गुलदस्ते भेंट किए गए। इस खास मौके पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। सभी ने भारतीय क्रिकेट के इन महान खिलाड़ियों को मिल रहे प्यार और सम्मान को देखकर खुशी जाहिर की। यह सम्मान न सिर्फ विराट कोहली और रोहित शर्मा के शानदार करियर का प्रतीक था, बल्कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को भी दर्शाता है।
भारतीय टीम
- फोटो : BCCI
न्यूजीलैंड ने 300 रन बनाए
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है। कीवियों ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। डेरिल मिचेल 84 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत दमदार रही। टीम को पहला झटका 117 के स्कोर पर लगा। हर्षित राणा ने दोनों ओपनर्स डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को पवेलियन भेजा।
कॉनवे ने वनडे करियर का पांचवां और निकोल्स ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। कॉनवे 56 रन और निकोल्स 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। 198 रन तक आते-आते कीवियों के पांच विकेट गिर चुके थे। विल यंग 12 रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन और मिचेल हे 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ब्रेसवेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर श्रेयस के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए।
डेरिल मिचेल ने एक छोर संभाले रखा और वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। वह 71 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जकारी फोक्स एक रन बना सके। इसके बाद क्रिस्टियन क्लार्क और काइल जेमीसन ने मिलकर न्यूजीलैंड को 300 के स्कोर तक पहुंचाया। क्लार्क 17 गेंद में 24 रन बनाकर और जेमीसन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध, सिराज और हर्षित को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कुलदीप को एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है। कीवियों ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। डेरिल मिचेल 84 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत दमदार रही। टीम को पहला झटका 117 के स्कोर पर लगा। हर्षित राणा ने दोनों ओपनर्स डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को पवेलियन भेजा।
कॉनवे ने वनडे करियर का पांचवां और निकोल्स ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। कॉनवे 56 रन और निकोल्स 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। 198 रन तक आते-आते कीवियों के पांच विकेट गिर चुके थे। विल यंग 12 रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन और मिचेल हे 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ब्रेसवेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर श्रेयस के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए।
डेरिल मिचेल ने एक छोर संभाले रखा और वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। वह 71 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जकारी फोक्स एक रन बना सके। इसके बाद क्रिस्टियन क्लार्क और काइल जेमीसन ने मिलकर न्यूजीलैंड को 300 के स्कोर तक पहुंचाया। क्लार्क 17 गेंद में 24 रन बनाकर और जेमीसन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध, सिराज और हर्षित को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कुलदीप को एक विकेट मिला।