{"_id":"6963a2373be05734d308e0e9","slug":"vijay-hazare-trophy-quarterfinals-devdutt-padikkal-to-sarfaraz-khan-super-16-players-to-watch-out-know-detail-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vijay Hazare Trophy Quarterfinals: देवदत्त पडिक्कल से सरफराज खान तक, 'सुपर 16' जिन पर रहेंगी नजरें","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Vijay Hazare Trophy Quarterfinals: देवदत्त पडिक्कल से सरफराज खान तक, 'सुपर 16' जिन पर रहेंगी नजरें
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 11 Jan 2026 07:04 PM IST
विज्ञापन
सार
विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में देश के उभरते और अनुभवी सितारे शानदार फॉर्म में हैं, जहां बल्लेबाजों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और अमन मोखाडे जैसे खिलाड़ी नॉकआउट मुकाबलों में मैच विनर की भूमिका निभाने को तैयार हैं।
पडिक्कल-सरफराज-जुरेल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विजय हजारे ट्रॉफी का यह सत्र भारतीय घरेलू क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वर्षों बाद वापसी, रिकॉर्डतोड़ शतक, और 50 ओवर क्रिकेट में बल्लेबाजों की बेजोड़ आक्रामकता ने इस टूर्नामेंट को यादगार बना दिया है। अब तक 119 शतक लग चुके हैं और गेंदबाजों के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। लीग चरण के बाद मौजूदा चैंपियन कर्नाटक और पिछली बार के उपविजेता विदर्भ समेत कुल आठ टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं। आइये नजर डालते हैं उन 16 खिलाड़ियों पर जो नॉकआउट मुकाबलों में खेल का रुख पलट सकते हैं...
Trending Videos
कर्नाटक
- देवदत्त पडिक्कल
- अभिनव मनोहर
विज्ञापन
विज्ञापन
विदर्भ
- अमन मोखाडे
- ध्रुव शोरे
मुंबई
- सरफराज खान
- मुशीर खान
दिल्ली
- प्रियांश आर्या
- प्रिंस यादव
उत्तर प्रदेश
- ध्रुव जुरेल
- जीशान अंसारी
पंजाब
- अनमोलप्रीत सिंह
- सुखदीप सिंह बाजवा
सौराष्ट्र
- चिराग जानी
- अंकुर पवार
मध्य प्रदेश
- यश दुबे
- कुमार कार्तिकेय