सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Mumbai Indians face opening dilemma ahead of IPL 2026: Rickelton vs de Kock in red-hot form

IPL 2026: मुंबई इंडियंस के सामने नई परेशानी! इन-फॉर्म रिकेल्टन या डि कॉक, कौन होगा हिटमैन का ओपनिंग पार्टनर?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 11 Jan 2026 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार

SA20 में रेयान रिकेल्टन और क्विंटन डि कॉक की शानदार फॉर्म ने मुंबई इंडियंस के लिए नया ओपनिंग पजल तैयार कर दिया है। रिकेल्टन के दो शतक और डि कॉक की स्थिर बल्लेबाज़ी, दोनों रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के प्रबल दावेदार हैं। टीम मैनेजमेंट को IPL 2026 से पहले बड़ा फैसला लेना होगा।

Mumbai Indians face opening dilemma ahead of IPL 2026: Rickelton vs de Kock in red-hot form
रोहित, रिकेल्टन, डिकॉक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 करीब है और मुंबई इंडियंस (MI) के फैंस के दिमाग में एक बड़ा सवाल दौड़ रहा है कि रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा? दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SA20 2025-26 में दो नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं, रेयान रिकेल्टन और क्विंटन डि कॉक। दोनों की जबरदस्त फॉर्म ने मुंबई के टीम मैनेजमेंट के लिए एक नई सिरदर्दी पैदा कर दी है।
Trending Videos

रिकेल्टन के आंकड़े शानदार
एसए20 में एमआई केप टाउन की ओर से खेल रहे रिकेल्टन ने ऐसे नंबर दागे हैं जो किसी भी ओपनर को प्रीमियम बना दें। उन्होंने इस लीग में अब तक छह पारियों में 63.40 की औसत और 172.28 के स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक शामिल हैं। उन्होंने डरबन सुपर जाएंट्स और जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स, दोनों के खिलाफ 113-113 रन की पारी खेली। डरबन के खिलाफ रिकेल्टन ने 63 गेंद, जबकि जोहानिसबर्ग के खिलाफ 60 गेंदों में 113 रन की पारी खेली। इन दो पारियों ने रिकेल्टन को सीजन का सबसे चर्चित ओपनर बना दिया है। दिलचस्प बात यह कि इतने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद भी रिकेल्टन टी20 विश्व कप 2026 की दक्षिण अफ्रीका टीम से ड्रॉप कर दिए गए। इसने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी चौंका दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

क्विंटन डिकॉक भी पीछे नहीं
अगर मुंबई रिकेल्टन को आजमाना चाहेगी भी तो वह क्विंटन डि कॉक के फॉर्म को नजरअंदाज नहीं कर सकेंगे। एसए20 में डिकॉक ने अब तक चार पारियों में 68.33 की औसत से 205 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.73 का रहा है। वह दो बार 50 से ज्यादा रन की पारियां खेल चुके हैं। एसए20 में डिकॉक शानदार टच में दिखे हैं। दोनों की फॉर्म देखकर एमआई का ओपनिंग पजल काफी दिलचस्प हो गया है।

मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्द क्यों?
यह सवाल इसलिए भी जायज है क्योंकि रोहित शर्मा खुद पावरप्ले में तेज शुरुआत पसंद करते हैं। लेकिन जो भी फैसला होगा, आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले एमआई की ओपनिंग चर्चा खूब छाएगी। ऐसे में किसका दावा मजबूत है, आइए जानते हैं...
  • रेयान रिकेल्टन लेफ्ट-हैंडर हैं और शुरुआती ओवरों में अटैक करना उन्हें पसंद है। पिछले सीजन वह रोहित के ओपनिंग साथी रहे थे, लेकिन टीम क्वालिफायर-2 से बाहर हो गई थी। रिकेल्टन ने पिछले सीजन 14 मैचों में 29.84 की औसत और 150.97 के स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए थे। इनमें तीन अर्धशतक शामिल थे। वह विकेटकीपिंग का विकल्प भी देते हैं। 
  • वहीं, डिकॉक पहले भी मुंबई इंडियंस के साथ सफल ओपनर रह चुके हैं। वह 2019 और 2020 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए टीम को दो-दो खिताब दिला चुके हैं। इन दो सीजन में रोहित और डिकॉक ने टीम को कई मैचों में तूफानी शुरुआत दिलाई थी। ऐसे में टीम का यह लकी चार्म एकबार फिर फ्रेंचाइज के साथ जुड़ चुका है। रिकेल्टन की तरह डिकॉक भी विकेटकीपिंग का विकल्प देते हैं।
  • कॉम्बिनेशन दोनों के साथ भी बन सकता है, लेकिन चार विदेशी खिलाड़ियों की लिमिट को देखते हुए दोनों को एक साथ उतारना मुश्किल होगा। ऐसे में मुंबई को कोर के साथ काफी छेड़छाड़ करना पड़ सकता है। टीम के पास अन्य विदेशी खिलाड़ियों में शेरफेन रदरफोर्ड, मिचेल सैंटनर, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। 
  • अगर रिकेल्टन और डिकॉक दोनों खेलते हैं तो रोहित और रिकेल्टन ओपनिंग करेंगे और डिकॉक को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है। बोल्ट का खेलना तय है। यह देखना होगा कि टीम जैक्स की स्पिन ऑलराउंड ऑप्शन या बॉश के तेज गेंदबाजी विकल्प के साथ जाएगी। रिकेल्टन और डिकॉक में से किसी एक को चुनने पर रदरफोर्ड के रूप में मध्यक्रम में एक मजबूत बल्लेबाज मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed