सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs NZ: Who Is Adithya Ashok Tamil Nadu Born Rajnikanth Fan Playing For New Zealand Against India

IND vs NZ: कौन हैं आदित्य अशोक? तमिलनाडु में जन्मे, रजनीकांत के फैन; भारत के खिलाफ मिला प्लेइंग 11 में मौका

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, वडोदरा Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 11 Jan 2026 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय मूल के लेग स्पिनर आदित्य अशोक को न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में रविवार को शामिल किया गया है।

IND vs NZ: Who Is Adithya Ashok Tamil Nadu Born Rajnikanth Fan Playing For New Zealand Against India
आदित्य अशोक - फोटो : Adi Ashok (instagram)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय मूल के लेग स्पिनर आदित्य अशोक को न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में रविवार को शामिल किया गया है। वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खेलते नजर आ रहे हैं। यह मैच वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम पर खेला जा रहा है।
Trending Videos

तमिलनाडु में जन्मे
आदित्य अशोक का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। वह चार साल की उम्र तक भारत में रहे, इसके बाद उनके माता-पिता बेहतर करियर अवसरों की तलाश में ऑकलैंड शिफ्ट हो गए। न्यूजीलैंड में रहते हुए आदित्य ने क्रिकेट को गंभीरता से अपनाया और ऑकलैंड के घरेलू क्रिकेट सिस्टम से निकलकर अपनी पहचान बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

अंडर-19 से सीनियर टीम तक का सफर
आदित्य अशोक ने 2020 के अंडर-19 विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। दिसंबर 2021 में उन्होंने ऑकलैंड के लिए अपना प्रोफेशनल टी20 डेब्यू किया और जल्द ही तीनों फॉर्मेट में टीम के नियमित सदस्य बन गए। 2022-23 सीजन उनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा, जब शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें न्यूजीलैंड यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।

अंतरराष्ट्रीय करियर और चोट की चुनौती
आदित्य को पहली बार यूएई दौरे के लिए न्यूजीलैंड की सीनियर टीम में बुलाया गया, जहां उन्होंने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। हालांकि, इसके बाद आई बैक इंजरी के कारण उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। अब तक वह तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में दो विकेट ले चुके हैं।

रजनीकांत कनेक्शन भी है खास
आदित्य अशोक तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के बड़े प्रशंसक हैं। उनके हाथ पर तमिल में एक टैटू भी बना है। इसमें लिखा है, 'En vazhi thani vazhi',(मेरा रास्ता अलग है) जो काफी मशहूर है। यह मशहूर डायलॉग रजनीकांत की फिल्म पदयप्पा से लिया गया है। इस डायलॉग का उनके जीवन में खास महत्व है, क्योंकि यही वह आखिरी फिल्म थी जो उन्होंने अपने दिवंगत दादा के साथ देखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed