सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   DC vs GG WPL Highlights: Delhi vs Gujarat Today Women IPL Match Scorecard News in Hindi

DC vs GG: दो दिन में दो मुकाबले हारी दिल्ली, गुजरात का विजयी अभियान जारी; चार रन से कैपिटल्स को दी मात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 11 Jan 2026 11:07 PM IST
विज्ञापन
सार

महिला प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला गुजरात और दिल्ली के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को चार रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

DC vs GG WPL Highlights: Delhi vs Gujarat Today Women IPL Match Scorecard News in Hindi
गुजरात बनाम दिल्ली - फोटो : WPL-X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार रन से हरा दिया। रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट पर 209 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन ही बना सकी। दो दिन में यह दिल्ली की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टीम को मुंबई इंडियंस ने शनिवार को मात दी थी। 
Trending Videos


दिल्ली कैपिटल्स की पारी
210 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी और मुकाबला 4 रन से हार गई। दिल्ली की ओर से ओपनर लिज़ेल ली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों में 86 रन बनाए। उनकी पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ली ने शैफाली वर्मा (14) के साथ 41 रन और फिर लौरा वोल्वार्ड्ट (38 गेंदों में 77 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 90 रन की अहम साझेदारी की। 15वें ओवर में ली के आउट होने के बाद गुजरात ने मैच में वापसी की। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चिनेल हेनरी (7) को आउट किया, जिससे दिल्ली दबाव में आ गई। अंत के ओवरों में कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स (15) और वोल्वार्ड्ट ने 23 गेंदों में 58 रन जोड़कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। आखिरी ओवर में दिल्ली को 7 रन चाहिए थे, लेकिन सोफी डिवाइन ने दबाव में शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों बल्लेबाज़ों को आउट किया और केवल 2 रन देकर गुजरात को यादगार जीत दिला दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


गुजरात जाएंट्स की पारी
सोफी डिवाइन की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 209 रन पर सिमट गई। ओपनर सोफी डिवाइन ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और मात्र 42 गेंदों में 95 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। डिवाइन ने बेथ मूनी (19) के साथ पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी कर मजबूत आधार तैयार किया। डिवाइन ने पावरप्ले में खास तौर पर स्नेह राणा पर हमला बोला और एक ओवर में चार लगातार छक्कों सहित 32 रन बटोरे, जिससे टीम ने बिना विकेट गंवाए 80 रन बना लिए। मूनी के आउट होने के बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने तेजी से रन जोड़े और 26 गेंदों में 49 रन बनाए। हालांकि दिल्ली की गेंदबाज़ नंदिनी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट 33 रन देकर मैच का रुख पलट दिया। अंतिम ओवर में नंदिनी ने चार विकेट चटकाए, जिनमें उनका पहला हैट्रिक भी शामिल रहा।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), एल. वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान कप, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, एन श्री चरणी, नंदनी शर्मा।

गुजरात जाएंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अनुष्का शर्मा, कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed