IND Inning
227/2 (37.1 ov)
Target: 301
Shreyas Iyer 43(37)*
Virat Kohli 90 (86)
India need 74 runs in 12.5 remaining overs
Live
IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार, विराट और श्रेयस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी; कीवियों पर दबाव
{"_id":"69634bd761ee6dc2f506825d","slug":"ind-vs-nz-live-cricket-score-india-vs-new-zealand-1st-odi-2026-match-at-bca-stadium-news-in-hindi-2026-01-11","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार, विराट और श्रेयस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी; कीवियों पर दबाव","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बड़ोदा
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 11 Jan 2026 08:11 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Live Cricket Score, India vs New Zealand (IND vs NZ) 1st ODI: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
शुभमन गिल-विराट कोहली
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
07:44 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: गिल आउट हुए
विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी को आदित्य अशोक ने तोड़ दिया। उन्होंने भारतीय कप्तान को अपना शिकार बनाया। वह 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब विराट का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं।07:31 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: गिल ने भी जड़ा पचासा
शुभमन गिल ने भी 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वापसी के बाद वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।07:22 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का 77वां अर्धशतक
विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में अपने वनडे करियर का 77वां अर्धशतक महज 44 गेंदों में पूरा कर लिया। शुभमन गिल भी क्रीज पर मौजूद हैं। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 131 रन है।07:12 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: कोहली और गिल क्रीज पर जमे
तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हैं। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 19वें ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 117 रन है।06:31 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: 39 पर भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका काइल जैमीसन ने दिया। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल के हाथों रोहित शर्मा को कैच कराया। वह 29 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। अब शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए हैं।06:20 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: छह ओवर के बाद स्कोर 23/0
रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर डटे हैं। छह ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
05:55 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।05:24 PM, 11-Jan-2026
न्यूजीलैंड ने 300 रन बनाए
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 301 रन का लक्ष्य रखा है। कीवियों ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 300 रन बनाए। डेरिल मिचेल 84 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत दमदार रही। टीम को पहला झटका 117 के स्कोर पर लगा। हर्षित राणा ने दोनों ओपनर्स डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को पवेलियन भेजा।कॉनवे ने वनडे करियर का पांचवां और निकोल्स ने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। कॉनवे 56 रन और निकोल्स 62 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेट की झड़ी लग गई। 198 रन तक आते-आते कीवियों के पांच विकेट गिर चुके थे। विल यंग 12 रन, ग्लेन फिलिप्स 12 रन और मिचेल हे 18 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ब्रेसवेल भी कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर श्रेयस के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए।
डेरिल मिचेल ने एक छोर संभाले रखा और वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। वह 71 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जकारी फोक्स एक रन बना सके। इसके बाद क्रिस्टियन क्लार्क और काइल जेमीसन ने मिलकर न्यूजीलैंड को 300 के स्कोर तक पहुंचाया। क्लार्क 17 गेंद में 24 रन बनाकर और जेमीसन आठ रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध, सिराज और हर्षित को दो-दो विकेट मिले। वहीं, कुलदीप को एक विकेट मिला।
05:13 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड को आठवां झटका
न्यूजीलैंड को 48वें ओवर में 281 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। प्रसिद्ध कृष्णा ने डेरिल मिचेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 71 गेंद में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। फिलहाल काइल जेमीसन और क्रिस्टियन क्लार्क क्रीज पर हैं। भारत की ओर से प्रसिद्ध, सिराज और हर्षित दो-दो विकेट ले चुके हैं।04:49 PM, 11-Jan-2026