09:34 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Highlights: भारत ने चार विकेट से जीता पहला वनडे
भारत ने चार विकेट से पहला वनडे मुकाबला जीत लिया। वडोदरा में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में भारत ने एक ओवर के शेष रहते 306 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
09:18 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत को छठा झटका
भारत ने छठा विकेट हर्षित राणा के रूप में गंवाया। वह 23 गेंदों में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब केएल राहुल का साथ देने वाशिंगटन सुंदर आए हैं।
08:49 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: श्रेयस भी आउट हुए
श्रेयस अय्यर भी काइल जैमीसन का शिकार बन गए। वह 47 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हुए। अब केएल राहुल का साथ देने हर्षित राणा आए हैं।
08:42 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: जडेजा भी लौटे पवेलियन
भारत को चौथा झटका भी काइल जैमीसन ने दिया। उन्होंने रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ चार रन बना पाए। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल मौजूद हैं।
08:37 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: शतक से चूके विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शतक से चूक गए। उन्हें काइल जैमीसन ने ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। वह 91 गेंदों 93 रन बनाकर आउट हुए। अब श्रेयस का साथ देने रवींद्र जडेजा आए हैं।
07:44 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: गिल आउट हुए
विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी को आदित्य अशोक ने तोड़ दिया। उन्होंने भारतीय कप्तान को अपना शिकार बनाया। वह 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब विराट का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं।
07:31 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: गिल ने भी जड़ा पचासा
शुभमन गिल ने भी 66 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वापसी के बाद वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
07:22 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: विराट कोहली का 77वां अर्धशतक
विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में अपने वनडे करियर का 77वां अर्धशतक महज 44 गेंदों में पूरा कर लिया। शुभमन गिल भी क्रीज पर मौजूद हैं। 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 131 रन है।
07:12 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: कोहली और गिल क्रीज पर जमे
तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हैं। दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है। 19वें ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 117 रन है।
06:31 PM, 11-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: 39 पर भारत को पहला झटका
भारत को पहला झटका काइल जैमीसन ने दिया। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल के हाथों रोहित शर्मा को कैच कराया। वह 29 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। अब शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए हैं।