{"_id":"696285963f6b4e19630a1310","slug":"t20-world-cup-2026-bcb-chief-aminul-islam-bulbul-said-board-is-yet-to-receive-any-response-from-icc-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup 2026: टी20 विश्वकप से पहले अनिश्चितता, भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB; आईसीसी से जवाब का इंतजार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup 2026: टी20 विश्वकप से पहले अनिश्चितता, भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB; आईसीसी से जवाब का इंतजार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:30 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की चिंताओं पर अब तक आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ किया कि सुरक्षा कारणों से भारत में खेलने पर बोर्ड का रुख जस का तस है और किसी वैकल्पिक भारतीय शहर में मैच कराना भी उनकी चिंता का समाधान नहीं है।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और बांग्लादेश की टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने साफ कहा है कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत में खेलने को लेकर जताई गई चिंताओं पर अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। बुलबुल ने दोहराया कि इस मुद्दे पर बीसीबी का रुख पहले जैसा ही बना हुआ है।
Trending Videos
श्रीलंका में खेलने की मांग पर अड़ा बीसीबी
टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, लेकिन बांग्लादेश ने भारत का दौरा करने को लेकर असहजता जताई है और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है। बीसीबी की चिंताएं उस समय और बढ़ गई थीं जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया गया। इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, हालांकि यह फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों के बीच आया।
बुलबुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें अभी तक आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। हमने अपनी चिंताओं से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत भेज दिए हैं।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के भीतर किसी अन्य शहर में मैच कराना उनकी चिंता का समाधान नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'भारत का कोई भी वैकल्पिक वेन्यू आखिरकार भारत ही होगा। आप जानते हैं कि कोई भी एकतरफा फैसला नहीं लिया जा सकता और हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। हम आज भी उसी स्थिति में खड़े हैं, जहां कुछ दिन पहले थे।'
टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है, लेकिन बांग्लादेश ने भारत का दौरा करने को लेकर असहजता जताई है और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है। बीसीबी की चिंताएं उस समय और बढ़ गई थीं जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया गया। इसके पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया, हालांकि यह फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों के बीच आया।
बुलबुल ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमें अभी तक आईसीसी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। हमने अपनी चिंताओं से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत भेज दिए हैं।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत के भीतर किसी अन्य शहर में मैच कराना उनकी चिंता का समाधान नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'भारत का कोई भी वैकल्पिक वेन्यू आखिरकार भारत ही होगा। आप जानते हैं कि कोई भी एकतरफा फैसला नहीं लिया जा सकता और हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा। हम आज भी उसी स्थिति में खड़े हैं, जहां कुछ दिन पहले थे।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर आईसीसी से नहीं मिला जवाब तो क्या करेगा बीसीबी?
बीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि आईसीसी की प्रतिक्रिया आने तक बोर्ड कोई अगला कदम नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा, 'अगर हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं मिलती तो हम क्या करेंगे, इस पर मैं तब तक कुछ नहीं कह सकता जब तक आईसीसी का जवाब नहीं आ जाता।' बांग्लादेश को ग्रुप चरण के तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। हालांकि, हैदराबाद और चेन्नई को वैकल्पिक वेन्यू बनाए जाने की खबरों पर बुलबुल ने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हैदराबाद और चेन्नई के रिप्लेसमेंट वेन्यू होने की बात नहीं सुनी है। शायद हमें सोमवार या मंगलवार तक कुछ जानकारी मिले।'
बीसीबी अध्यक्ष ने बताया कि आईसीसी की प्रतिक्रिया आने तक बोर्ड कोई अगला कदम नहीं उठाएगा। उन्होंने कहा, 'अगर हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं मिलती तो हम क्या करेंगे, इस पर मैं तब तक कुछ नहीं कह सकता जब तक आईसीसी का जवाब नहीं आ जाता।' बांग्लादेश को ग्रुप चरण के तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। हालांकि, हैदराबाद और चेन्नई को वैकल्पिक वेन्यू बनाए जाने की खबरों पर बुलबुल ने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने आगे कहा, 'मैंने हैदराबाद और चेन्नई के रिप्लेसमेंट वेन्यू होने की बात नहीं सुनी है। शायद हमें सोमवार या मंगलवार तक कुछ जानकारी मिले।'