सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Joe Root Equals Ponting With Ashes Century, Surpasses Jayawardene in Historic Test Records

Joe Root Records: एशेज में दूसरे शतक के साथ जो रूट ने की पोंटिंग की बराबरी, जयवर्धने को भी इस मामले में पछाड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 05 Jan 2026 09:07 AM IST
विज्ञापन
सार

जो रूट ने एशेज 2025-26 में अपने दूसरे शतक के साथ न सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भी बड़ी छलांग लगाई। पोंटिंग की बराबरी, संगकारा और जयवर्धने से आगे निकलना और 2021 के बाद रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ये सब साबित करते हैं कि जो रूट इस दौर के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं।

Joe Root Equals Ponting With Ashes Century, Surpasses Jayawardene in Historic Test Records
जो रूट, पोंटिंग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज 2025-26 के पांचवें टेस्ट में जो रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने इस सीरीज में और ओवरऑल एशेज इतिहास में अपना दूसरा शतक जड़ते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। रूट की यह पारी सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ले जाने तक सीमित नहीं रही, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनका कद और ऊंचा कर गई।
Trending Videos

पोंटिंग की बराबरी, जयवर्धने से आगे
इस शतक के साथ जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 41वां शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी पर पहुंच गए। इतना ही नहीं, रूट ने कुमार संगकारा (38 शतक) को पहले ही पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक टेस्ट शतकों की सूची में संयुक्त रूप से चौथा स्थान हासिल कर लिया था। इस सूची में अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51) और जैक कैलिस (45) हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

खिलाड़ी मैच टेस्ट शतक
सचिन तेंदुलकर 200 51
जैक कैलिस 166 45
रिकी पोंटिंग 168 41
जो रूट 163 41
कुमार संगकारा 134 38
विज्ञापन
विज्ञापन

Joe Root Equals Ponting With Ashes Century, Surpasses Jayawardene in Historic Test Records
जो रूट - फोटो : Twitter
2021 के बाद रूट का दबदबा
जो रूट का असली स्वर्णिम दौर 2021 के बाद देखने को मिला है। इस अवधि में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक जड़े हैं, जो किसी भी बल्लेबाज से कहीं अधिक हैं। स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, हैरी ब्रूक और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज इस दौरान 10-10 शतक ही लगा पाए हैं। यह आंकड़े रूट की निरंतरता और मानसिक मजबूती को साफ दर्शाते हैं।

2021 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

खिलाड़ी शतक
जो रूट 24
स्टीव स्मिथ 10
केन विलियमसन 10
हैरी ब्रूक 10
शुभमन गिल 10

विदेशी एशेज में खास उपलब्धि
विदेशी धरती पर एशेज में एक से ज्यादा शतक लगाना हमेशा से इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती रही है। 1994/95 के बाद अब जो रूट ऐसे चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने एक ही अवे एशेज सीरीज में दो शतक लगाए। इससे पहले माइकल वॉन और एलिस्टेयर कुक तीन-तीन शतक, जबकि जोनाथन ट्रॉट दो शतक लगा चुके हैं।

विदेशी एशेज सीरीज में इंग्लैंड के लिए एक से ज्यादा शतक
(1994/95 के बाद)

खिलाड़ी सीरीज शतक
माइकल वॉन 2002/03 3
एलिस्टेयर कुक 2010/11 3
जोनाथन ट्रॉट 2010/11 2
जो रूट 2025/26 2

Joe Root Equals Ponting With Ashes Century, Surpasses Jayawardene in Historic Test Records
जो रूट - फोटो : cricket.com.au
50 से 100 में बदलने की कला
जो रूट के करियर का सबसे दिलचस्प पहलू उनकी कन्वर्जन रेट है। 2012 में डेब्यू से लेकर 2020 तक रूट की 50 को 100 में बदलने की दर सिर्फ 25.75 फीसद थी, लेकिन 2021 के बाद यह आंकड़ा उछलकर 58.53 प्रतिशत तक पहुंच गया। यह बदलाव उनके खेल में आए धैर्य, शॉट सिलेक्शन और मैच अवेयरनेस का नतीजा है।

जो रूट का टेस्ट में 50 को 100 में बदलने का रिकॉर्ड

समय अवधि कन्वर्जन रेट
2012–2020 25.75%
2021 के बाद 58.53%

150+ स्कोर में भी एलीट क्लब
टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन की पारियां खेलना महानता की पहचान मानी जाती है। जो रूट अब इस सूची में 17 पारियों के साथ शामिल हो चुके हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (20), ब्रायन लारा और संगकारा (19-19) तथा डॉन ब्रैडमैन (18) हैं। यह आंकड़ा बताता है कि रूट अब सर्वकालिक महानों की श्रेणी में मजबूती से खड़े हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 150+ स्कोर

खिलाड़ी 150+ पारियां
सचिन तेंदुलकर 20
ब्रायन लारा 19
कुमार संगकारा 19
डॉन ब्रैडमैन 18
जो रूट 17
महेला जयवर्धने 16
रिकी पोंटिंग 15

Joe Root Equals Ponting With Ashes Century, Surpasses Jayawardene in Historic Test Records
जो रूट - फोटो : PTI
स्कोरकार्ड पर एक नजर
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए। जो रूट ने 160 रन की पारी खेली, जबकि हैरी ब्रूक ने 84 और विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने 46 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसेर ने चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके। कैमरन ग्रीन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed