{"_id":"695cd63f73bfe074d10b21b1","slug":"hardik-pandya-is-india-s-key-player-for-t20-world-cup-says-ab-de-villiers-2026-01-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का एक्स फैक्टर? एबी डिविलियर्स की लिस्ट में बुमराह-अभिषेक नहीं","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा भारत का एक्स फैक्टर? एबी डिविलियर्स की लिस्ट में बुमराह-अभिषेक नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 06 Jan 2026 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
एबी डिविलियर्स के मुताबिक, आगामी टी20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के सबसे निर्णायक खिलाड़ी हो सकते हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता, दबाव में प्रदर्शन और हालिया शानदार फॉर्म उन्हें भारत के लिए 'गेम चेंजर' बनाती है।
बुमराह, हार्दिक, सिराज, अर्शदीप, अभिषेक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने आगामी टी20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या भारत के सबसे अहम और निर्णायक खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, न कि जसप्रीत बुमराह या अभिषेक शर्मा।
Trending Videos
टीम इंडिया की गहराई ने किया प्रभावित
अपने यूट्यूब चैनल 'एबी डिविलियर्स 360' पर टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का विश्लेषण करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार संतुलन है। उन्होंने कहा, 'इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं, जिससे कप्तान को टीम कॉम्बिनेशन में काफी लचीलापन मिलता है।' डिविलियर्स ने ओपनिंग संयोजन पर भी बात की और अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी इस बार टीम में जगह नहीं बना पाए।
अपने यूट्यूब चैनल 'एबी डिविलियर्स 360' पर टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का विश्लेषण करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार संतुलन है। उन्होंने कहा, 'इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकते हैं, जिससे कप्तान को टीम कॉम्बिनेशन में काफी लचीलापन मिलता है।' डिविलियर्स ने ओपनिंग संयोजन पर भी बात की और अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी इस बार टीम में जगह नहीं बना पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हार्दिक क्यों हैं गेम चेंजर?
एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का निर्णायक खिलाड़ी बताते हुए कहा, 'हार्दिक वह खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद, दोनों से मैच जिता सकते हैं। वह किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी फिट हो जाते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि जब हार्दिक बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो विपक्षी टीम पर मानसिक दबाव साफ दिखता है। उन्होंने कहा, 'जब हार्दिक क्रीज पर आते हैं, तो विरोधी टीम को लगता है कि अगर वह तीन-चार ओवर भी टिक गए, तो मैच हाथ से निकल सकता है।'
एबी डिविलियर्स ने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का निर्णायक खिलाड़ी बताते हुए कहा, 'हार्दिक वह खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद, दोनों से मैच जिता सकते हैं। वह किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी क्रम में कहीं भी फिट हो जाते हैं।' उन्होंने आगे कहा कि जब हार्दिक बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो विपक्षी टीम पर मानसिक दबाव साफ दिखता है। उन्होंने कहा, 'जब हार्दिक क्रीज पर आते हैं, तो विरोधी टीम को लगता है कि अगर वह तीन-चार ओवर भी टिक गए, तो मैच हाथ से निकल सकता है।'
गेंद से भी उतना ही खतरनाक असर
डिविलियर्स ने यह भी कहा कि हार्दिक गेंद के साथ भी उतने ही प्रभावी हैं। उन्होंने कहा, 'जब वह गेंदबाजी के लिए आते हैं, तो ऐसा लगता है कि उनके पास गोल्डन आर्म है और वह कभी भी साझेदारी तोड़ सकते हैं।' हार्दिक पांड्या का हालिया प्रदर्शन भी उनके इस बयान को मजबूती देता है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 133 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपना पहला लिस्ट-ए शतक लगाया, जिसमें 11 छक्के शामिल थे।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में 142 रन बनाए, वो भी 186 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से।
डिविलियर्स ने यह भी कहा कि हार्दिक गेंद के साथ भी उतने ही प्रभावी हैं। उन्होंने कहा, 'जब वह गेंदबाजी के लिए आते हैं, तो ऐसा लगता है कि उनके पास गोल्डन आर्म है और वह कभी भी साझेदारी तोड़ सकते हैं।' हार्दिक पांड्या का हालिया प्रदर्शन भी उनके इस बयान को मजबूती देता है। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 133 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपना पहला लिस्ट-ए शतक लगाया, जिसमें 11 छक्के शामिल थे।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में 142 रन बनाए, वो भी 186 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से।
'सिराज बदकिस्मती का शिकार हुए'
डिविलियर्स ने यह भी कहा है कि मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बदकिस्मती से टीम में जगह नहीं बना सके। डिविलियर्स ने हालांकि यह भी साफ किया कि गेंदबाजी के लिहाज से भारत की टीम में सभी पहलुओं को कवर किया गया है। डिविलियर्स ने कहा, 'हम सिराज को वनडे टीम में देखते हैं, वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो दुर्भाग्यशाली रहे, लेकिन यह सब टीम के संतुलन पर निर्भर करता है।'
डिविलियर्स ने यह भी कहा है कि मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो बदकिस्मती से टीम में जगह नहीं बना सके। डिविलियर्स ने हालांकि यह भी साफ किया कि गेंदबाजी के लिहाज से भारत की टीम में सभी पहलुओं को कवर किया गया है। डिविलियर्स ने कहा, 'हम सिराज को वनडे टीम में देखते हैं, वह उन खिलाड़ियों में से हैं जो दुर्भाग्यशाली रहे, लेकिन यह सब टीम के संतुलन पर निर्भर करता है।'
डिविलियर्स ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की
डिविलियर्स ने कहा 'आपके पास बुमराह और अर्शदीप हैं, वहीं हर्षित राणा बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसी वजह से हर्षित को चुना गया, क्योंकि सिराज एक शुद्ध गेंदबाज हैं और टीम सीम गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहती।' उन्होंने कहा, 'इस टीम का मुख्य फोकस स्पिन पर है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हाल के टी20 मैचों में शानदार रहे हैं। अगर तेज गेंदबाज शुरुआत में विकेट दिला देते हैं, तो उसे टीम बोनस की तरह देखती है।'
डिविलियर्स ने कहा 'आपके पास बुमराह और अर्शदीप हैं, वहीं हर्षित राणा बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसी वजह से हर्षित को चुना गया, क्योंकि सिराज एक शुद्ध गेंदबाज हैं और टीम सीम गेंदबाजी पर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहती।' उन्होंने कहा, 'इस टीम का मुख्य फोकस स्पिन पर है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हाल के टी20 मैचों में शानदार रहे हैं। अगर तेज गेंदबाज शुरुआत में विकेट दिला देते हैं, तो उसे टीम बोनस की तरह देखती है।'
'हार्दिक रखते हैं मैच पलटने की क्षमता'
डिविलियर्स ने यह भी जोड़ा, 'जब बुमराह का दिन शांत रहता है, तब कुलदीप चार विकेट ले लेते हैं। फिर बीच के ओवरों में हार्दिक आकर मैच का रुख पलट देते हैं। चैंपियन टीमें ऐसी ही होती हैं और भारत के पास सभी विकल्प मौजूद हैं।' टीम इंडिया ग्रुप-ए में अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के साथ शामिल है और सात फरवरी से मुंबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
डिविलियर्स ने यह भी जोड़ा, 'जब बुमराह का दिन शांत रहता है, तब कुलदीप चार विकेट ले लेते हैं। फिर बीच के ओवरों में हार्दिक आकर मैच का रुख पलट देते हैं। चैंपियन टीमें ऐसी ही होती हैं और भारत के पास सभी विकल्प मौजूद हैं।' टीम इंडिया ग्रुप-ए में अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के साथ शामिल है और सात फरवरी से मुंबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।