GJ-W Inning
152/2 (15 ov)
Ashleigh Gardner 55(32)*
Anushka Sharma 41 (26)
UP Warriorz Women elected to bowl
{"_id":"6960c45ae790a458f6041403","slug":"t20-world-cup-2026-how-india-selected-squad-performed-in-vijay-hazare-trophy-complete-report-card-graphics-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ियों का विजय हजारे में कैसा रहा प्रदर्शन? देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
T20 World Cup: भारतीय टीम में चुने गए खिलाड़ियों का विजय हजारे में कैसा रहा प्रदर्शन? देखें पूरा रिपोर्ट कार्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 09 Jan 2026 03:43 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत ने टी20 विश्व कप 2026 के लिए युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मजबूत मिश्रण चुना है। विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ औसत रहे। रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने अलग-अलग विभागों में दम दिखाया। टी20 विश्व कप सात फरवरी से शुरू होगा और भारत खिताब बचाने उतरेगा।
मिशन टी20 विश्व कप 2026
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है और फैंस की नजरें उन खिलाड़ियों की हालिया फॉर्म पर टिकी हुईं हैं, जो इस बड़े टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 का प्रदर्शन उनके फॉर्म का एक अहम संकेत देता है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया तो कुछ उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
Trending Videos
विजय हजारे में क्यों खेले सभी खिलाड़ी
बीसीसीआई ने इस सीजन से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी घरेलू क्रिकेट का रुख किया था। आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में महंगे टिकट के कारण कई फैंस स्टेडियम नहीं जा पाते, ऐसे में घरेलू क्रिकेट में इन सितारों को खेलते देखना एक दुर्लभ मौका मिला। टीम इंडिया में चुने गए 15 में से 14 खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया।
बीसीसीआई ने इस सीजन से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी घरेलू क्रिकेट का रुख किया था। आमतौर पर इंटरनेशनल मैचों में महंगे टिकट के कारण कई फैंस स्टेडियम नहीं जा पाते, ऐसे में घरेलू क्रिकेट में इन सितारों को खेलते देखना एक दुर्लभ मौका मिला। टीम इंडिया में चुने गए 15 में से 14 खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूर्यकुमार फ्लॉप, तिलक चोटिल
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजय हजारे में सिर्फ दो मैच खेले, लेकिन फॉर्म टेस्टिंग में वह फेल साबित हुए। हिमाचल के खिलाफ 24 और पंजाब के खिलाफ 15 रन उनकी बैटिंग का हिस्सा रहे। वहीं, तिलक वर्मा ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार 109 रन जड़े और फिर बंगाल के खिलाफ 34 रन बनाकर निरंतरता दिखाई। तिलक की स्थिरता भारत के मिडिल ऑर्डर के लिए राहतभरी खबर है। हालांकि, वह चोटिल हो गए हैं और टी20 विश्व कप में उनके खेलने पर संशय है। विजय हजारे में लगी चोट की वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा है।
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजय हजारे में सिर्फ दो मैच खेले, लेकिन फॉर्म टेस्टिंग में वह फेल साबित हुए। हिमाचल के खिलाफ 24 और पंजाब के खिलाफ 15 रन उनकी बैटिंग का हिस्सा रहे। वहीं, तिलक वर्मा ने चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार 109 रन जड़े और फिर बंगाल के खिलाफ 34 रन बनाकर निरंतरता दिखाई। तिलक की स्थिरता भारत के मिडिल ऑर्डर के लिए राहतभरी खबर है। हालांकि, वह चोटिल हो गए हैं और टी20 विश्व कप में उनके खेलने पर संशय है। विजय हजारे में लगी चोट की वजह से उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा है।
रिंकू सिंह का जलवा जारी
भारत के भरोसेमंद फिनिशर रिंकू सिंह ने विजय हजारे टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। हैदराबाद के खिलाफ 67, चंडीगढ़ के खिलाफ 106*, बड़ौदा के खिलाफ 63, असम के खिलाफ 37*, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 41, विदर्भ के खिलाफ 57* और बंगाल के खिलाफ 37* जैसी पारियों ने उनका रिपोर्ट कार्ड बेहद प्रभावी बना दिया। यह स्पष्ट है कि रिंकू टी20 विश्व कप में भारत का ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।
भारत के भरोसेमंद फिनिशर रिंकू सिंह ने विजय हजारे टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। हैदराबाद के खिलाफ 67, चंडीगढ़ के खिलाफ 106*, बड़ौदा के खिलाफ 63, असम के खिलाफ 37*, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 41, विदर्भ के खिलाफ 57* और बंगाल के खिलाफ 37* जैसी पारियों ने उनका रिपोर्ट कार्ड बेहद प्रभावी बना दिया। यह स्पष्ट है कि रिंकू टी20 विश्व कप में भारत का ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।
ऑलराउंडर सेक्शन: अभिषेक, हार्दिक, दुबे, अक्षर चमके
- अभिषेक शर्मा ने महाराष्ट्र के खिलाफ 48 रन बनाए और एक विकेट लिया, उत्तराखंड के खिलाफ 30 रन बनाए और दो विकेट लिया ऐसे में दोनों विभागों में उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन फिर मुंबई के खिलाफ वह आठ रन ही बना पाए और एक ओवर में 30 रन खर्च किए। हालांकि, टी20 विश्व कप में वह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे।
- हार्दिक पांड्या, जो लंबे समय बाद भारतीय टीम में लौट रहे हैं, ने विदर्भ के खिलाफ 133 रन बनाए और एक विकेट लिया। इसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ 75 रन बनाए और तीन विकेट झटके। उनकी वापसी टीम बैलेंस के लिहाज से अहम है। शिवम दुबे ने हिमाचल के खिलाफ 68/4 लेकर गेंदबाजी से झटका दिया और पंजाब के खिलाफ दो विकेट लेकर अपनी बहुमुखी क्षमता दिखाई। हालांकि, उनका बैटिंग फॉर्म चिंता का विषय है।
- अक्षर पटेल ने आंध्र के खिलाफ 130 रन बनाए और दो विकेट भी झटके, जबकि ओडिशा के खिलाफ 73 रन बनाकर चयन को सही साबित किया। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने राजस्थान और त्रिपुरा के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से खराब योगदान दिया। भारतीय पिच को देखते हुए सुंदर का अच्छा खेलना बेहद अहम होगा।
विकेटकीपर बैटर्स: ईशान और संजू की वापसी
संजू सैमसन ने झारखंड के खिलाफ 101 रन की चमकदार पारी खेली, जबकि पुद्दुचेरी के खिलाफ सिर्फ 11 रन बना सके। इसके पीछे उनका स्थिर स्ट्राइक रेट और मैच कंट्रोल क्षमता टीम के लिए मूल्यवान मानी गई है। ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ 125, फिर केरल के खिलाफ 21 और मध्य प्रदेश के खिलाफ नौ रन बनाए। उनका आक्रामक अंदाज और अनुभव टी20 विश्व कप में बेहद काम आ सकता है।
संजू सैमसन ने झारखंड के खिलाफ 101 रन की चमकदार पारी खेली, जबकि पुद्दुचेरी के खिलाफ सिर्फ 11 रन बना सके। इसके पीछे उनका स्थिर स्ट्राइक रेट और मैच कंट्रोल क्षमता टीम के लिए मूल्यवान मानी गई है। ईशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ 125, फिर केरल के खिलाफ 21 और मध्य प्रदेश के खिलाफ नौ रन बनाए। उनका आक्रामक अंदाज और अनुभव टी20 विश्व कप में बेहद काम आ सकता है।
स्पिन और पेस यूनिट: वेरिएशन से भरा अटैक
- वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान व त्रिपुरा के खिलाफ क्रमशः चार और दो विकेट लिए।
- कुलदीप यादव ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दो विकेट और विदर्भ के खिलाफ तीन विकेट चटकाए।
- तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सिक्किम के खिलाफ पांच विकेट और गोवा के खिलाफ दो विकेट लेकर फॉर्म बरकरार रखा।
- जसप्रीत बुमराह इस दौरान नहीं खेले, लेकिन उनकी राष्ट्रीय स्तर पर फिटनेस और अनुभव टीम के लिए बड़ी ताकत है।
- हर्षित राणा ने सर्विसेस के खिलाफ चार और रेलवे के खिलाफ एक विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की है।
बुमराह क्यों नहीं खेले?
जसप्रीत बुमराह ने विजय हजारे ट्रॉफी इसलिए नहीं खेली क्योंकि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट और पीठ की चोटों के इतिहास को देखते हुए बीसीसीआई और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आराम करने की सलाह दी गई थी, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए फिट और तरोताजा रह सकें। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें बार-बार चोटें आई हैं और इस वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट से विशेष छूट दी गई है।
जसप्रीत बुमराह ने विजय हजारे ट्रॉफी इसलिए नहीं खेली क्योंकि उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट और पीठ की चोटों के इतिहास को देखते हुए बीसीसीआई और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आराम करने की सलाह दी गई थी, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए फिट और तरोताजा रह सकें। पिछले कुछ वर्षों में उन्हें बार-बार चोटें आई हैं और इस वजह से उन्हें घरेलू क्रिकेट से विशेष छूट दी गई है।
विजय हजारे के टॉप परफॉर्मर टीम इंडिया में नहीं!
दिलचस्प बात यह है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-10 और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-10 खिलाड़ियों में से कोई भी भारतीय विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सका। यह चयनकर्ताओं के टी20 फॉर्मेट को लेकर विशेष दृष्टिकोण को दर्शाता है, जहां उन्होंने 50 ओवर के प्रदर्शन से ज्यादा टी20 की भूमिका, स्ट्राइक रेट, गेंदबाजी फेज और मैच-इम्पैक्ट को महत्व दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि घरेलू फॉर्म जहां महत्वपूर्ण है, वहीं फॉर्मेट की मांग और टीम की जरूरत चयन में ज्यादा प्रभाव डालती है।
दिलचस्प बात यह है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2025/26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-10 और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष-10 खिलाड़ियों में से कोई भी भारतीय विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सका। यह चयनकर्ताओं के टी20 फॉर्मेट को लेकर विशेष दृष्टिकोण को दर्शाता है, जहां उन्होंने 50 ओवर के प्रदर्शन से ज्यादा टी20 की भूमिका, स्ट्राइक रेट, गेंदबाजी फेज और मैच-इम्पैक्ट को महत्व दिया। इससे यह स्पष्ट होता है कि घरेलू फॉर्म जहां महत्वपूर्ण है, वहीं फॉर्मेट की मांग और टीम की जरूरत चयन में ज्यादा प्रभाव डालती है।
सात फरवरी से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2026
टी20 विश्व कप 2026 का 10वां संस्करण सात फरवरी से शुरू हो रहा है। कुल 20 टीमें, चार ग्रुप और हर ग्रुप में पांच-पांच टीमों का मुकाबला होगा। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा, जिसने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती थी।
टी20 विश्व कप 2026 का 10वां संस्करण सात फरवरी से शुरू हो रहा है। कुल 20 टीमें, चार ग्रुप और हर ग्रुप में पांच-पांच टीमों का मुकाबला होगा। भारत इस टूर्नामेंट में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगा, जिसने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीती थी।