{"_id":"68f8e7d63473cff2f908af4c","slug":"80-liters-of-liquor-seized-1800-liters-of-liquor-destroyed-vikas-nagar-news-c-39-1-sdrn1026-125916-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: 80 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, 1800 लीटर लहन किया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: 80 लीटर कच्ची शराब पकड़ी, 1800 लीटर लहन किया नष्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
- आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल की देहरादून और मसूरी की टीम ने की कार्रवाई
विकासनगर। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल की देहरादून और मसूरी की टीम ने राजावाला स्थित एक घर में छापा मारा। टीम को माैके पर 80 लीटर शराब और 1800 किलोग्राम लहन मिला। हालांकि आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। टीम ने शराब को जब्त कर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। आरोपी रिंकू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग को राजावाला के रिंकू के घर में कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी। व्यक्ति के घर पर छापा मारने की योजना बनाई गई। मंगलवार शाम टीम पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने घर की तलाशी ली तो वहां चार जेरिकेन मिले, जिसमें करीब 80 लीटर कच्ची शराब थी। मौके पर ही नौ प्लास्टिक के ड्रम भी थे, जिसमें करीब 1800 किलोग्राम लहन रखा गया था। लहन को मौके पर नष्ट करवा दिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में आबकारी निरीक्षक उमराव राठौर, शोबन सिंह रावत, आशीष प्रकाश, नौशाद, हेमंत बिष्ट आदि शमिल रहे।

Trending Videos
विकासनगर। आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल की देहरादून और मसूरी की टीम ने राजावाला स्थित एक घर में छापा मारा। टीम को माैके पर 80 लीटर शराब और 1800 किलोग्राम लहन मिला। हालांकि आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया। टीम ने शराब को जब्त कर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। आरोपी रिंकू के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि विभाग को राजावाला के रिंकू के घर में कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी। व्यक्ति के घर पर छापा मारने की योजना बनाई गई। मंगलवार शाम टीम पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गया। अधिकारियों ने घर की तलाशी ली तो वहां चार जेरिकेन मिले, जिसमें करीब 80 लीटर कच्ची शराब थी। मौके पर ही नौ प्लास्टिक के ड्रम भी थे, जिसमें करीब 1800 किलोग्राम लहन रखा गया था। लहन को मौके पर नष्ट करवा दिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम में आबकारी निरीक्षक उमराव राठौर, शोबन सिंह रावत, आशीष प्रकाश, नौशाद, हेमंत बिष्ट आदि शमिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X