{"_id":"695fa3014bb659e0ab050917","slug":"achieve-the-goal-of-building-a-developed-india-with-big-thinking-governor-dehradun-news-c-5-drn1043-874191-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बड़ी सोच से साकार करें विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य : राज्यपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बड़ी सोच से साकार करें विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य : राज्यपाल
विज्ञापन
विज्ञापन
- राज्यपाल ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के राष्ट्रीय प्रतिभागियों के दल को किया फ्लैग ऑफ
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, बड़ी सोच से विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य साकार करना होगा। देश का युवा केवल डेमोग्राफी डिविडेंड ही नहीं, बल्कि डेमोग्राफी ड्राइविंग फोर्स भी है।
बृहस्पतिवार को लोक भवन में राज्यपाल ने 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में उत्तराखंड के प्रतिभागी दल को फ्लैग ऑफ किया गया। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपना लक्ष्य तय करें, अपने मिशन और दैनिक अनुभवों को अपनी दैनिक डायरी में नोट करें। उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है उसका बेहतर लाभ उठाएं। जो अनुभव आप वहां से पाएंगे उनको अपने सहपाठियों के साथ अन्य लोगों से भी साझा करें। एक लीडर केवल अपने बारे में नहीं सोचता वह सभी लोगों के हित के बारे में सोचता है।
राज्यपाल ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा, उत्तराखंड आध्यात्मिक, योग और तप की भूमि है, यहां की संस्कृति- परंपरा, आतिथ्य- सत्कार, जड़ी-बूटी सभी में मौलिकता पाई जाती है। उन सभी की अलग पहचान है। युवाओं को भी इसी तरह अपनी अलग पहचान बनानी है। वर्ष 2026 का वर्ष तकनीक के आधिक्य का होने वाला वर्ष है, इसीलिए खुद की सोच, विचार और धारणा को बड़ा करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में राज्य के कुल 76 युवाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगी विधाओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। इनका चयन कई स्तरों की प्रतियोगिताओं के बाद किया गया है। सांस्कृतिक विधाओं में क्षेत्र पंचायत स्तर और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद राज्य स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में सफल 24 प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया जा रहा है। इस मौके पर निदेशक युवा कल्याण डॉ. आशीष चौहान, अपर निदेशक राकेश डिमरी मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा, बड़ी सोच से विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य साकार करना होगा। देश का युवा केवल डेमोग्राफी डिविडेंड ही नहीं, बल्कि डेमोग्राफी ड्राइविंग फोर्स भी है।
बृहस्पतिवार को लोक भवन में राज्यपाल ने 9 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग-2026 में उत्तराखंड के प्रतिभागी दल को फ्लैग ऑफ किया गया। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपना लक्ष्य तय करें, अपने मिशन और दैनिक अनुभवों को अपनी दैनिक डायरी में नोट करें। उत्तराखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है उसका बेहतर लाभ उठाएं। जो अनुभव आप वहां से पाएंगे उनको अपने सहपाठियों के साथ अन्य लोगों से भी साझा करें। एक लीडर केवल अपने बारे में नहीं सोचता वह सभी लोगों के हित के बारे में सोचता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यपाल ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा, उत्तराखंड आध्यात्मिक, योग और तप की भूमि है, यहां की संस्कृति- परंपरा, आतिथ्य- सत्कार, जड़ी-बूटी सभी में मौलिकता पाई जाती है। उन सभी की अलग पहचान है। युवाओं को भी इसी तरह अपनी अलग पहचान बनानी है। वर्ष 2026 का वर्ष तकनीक के आधिक्य का होने वाला वर्ष है, इसीलिए खुद की सोच, विचार और धारणा को बड़ा करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में राज्य के कुल 76 युवाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगी विधाओं में प्रतिभाग किया जा रहा है। इनका चयन कई स्तरों की प्रतियोगिताओं के बाद किया गया है। सांस्कृतिक विधाओं में क्षेत्र पंचायत स्तर और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद राज्य स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में सफल 24 प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया जा रहा है। इस मौके पर निदेशक युवा कल्याण डॉ. आशीष चौहान, अपर निदेशक राकेश डिमरी मौजूद रहे।