सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Amar Ujala Samwad Uttarakhand Chief Minister Pushkar Dhami dehradun news in hindi

Uttarakhand Samwad: 'पीएम मोदी का गंगा मैया से एक रिश्ता; मैं उनको गंगा पुत्र भी कह सकता हूं', बोले सीएम धामी

अमर उजाला नेटवर्क, देहरादून Published by: शाहरुख खान Updated Tue, 10 Jun 2025 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार

अमर उजाला के प्रतिष्ठित कार्यक्रम संवाद का आयोजन एक बार फिर राजधानी देहरादून में चल रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी 'संवाद' में शामिल हुए  और  विकास समेत अन्य मुद्दों पर अपने विचार रखे। 

Amar Ujala Samwad Uttarakhand Chief Minister Pushkar Dhami dehradun news in hindi
Amar Ujala Samwad - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला के प्रतिष्ठित कार्यक्रम 'संवाद' में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। जहां उन्होंने उत्तराखंड के विकास समेत विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे। सीएम धामी ने कहा कि सबसे पहले मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
loader
Trending Videos


आगे कहा कि स्वर्णिम कालखंड के ग्यारह वर्ष पूरे हो रहे हैं। ऐसे में मैं आदरणीय प्रधानमंत्री का हृदय से अभिनंदन करता हूं, उनको बधाई देता हूं। उन्होंने जो विकसित भारत की बात की है, उसके लिए यह जरूरी है कि राज्य भी विकसित हों। लेकिन यह तभी संभव है जब उस राज्य के सभी विकासखंड, सभी जनपत, सभी पंचायत अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे। जब ये विकिसत होंगे तो प्रदेश भी विकसित होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम इसी पर काम कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर कई योजनाओं का निर्माण किया गया है और इन्हें आगे बढ़ाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


'पहाड़ में एवलांच और भूस्खलन आ जाते हैं'
सीएम धामी ने कहा कि हमारे लिए आपदा बहुत बड़ी चुनौती है। बरसात में नदी, नाली, गदेरे उफान पर आ जाते हैं। पहाड़ में एवलांच, भूस्खलन आ जाते हैं। हमारे लिए चुनौती है लेकिन हमने काम किया। हमने 28 नवम्बर 2023 को विश्व आपदा सम्मेलन कराया, उसमें चर्चा हुई। आपदा को हम रोक नहीं सकते लेकिन उसका नुकसान कैसे कम कर सकते हैं इसको सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन सभी ने देखा।

प्रधानमंत्री का गंगा मैया से एक रिश्ता है: सीएम
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का गंगा मैया से एक रिश्ता है। मैं उनको गंगा पुत्र भी कह सकता हूं। जैसे गंगा मैया ने उन्हें बनारस बुलाया, वैसे ही अपने मायके बुलाया। राज्य में 6 माह यात्रा बंद रहती है। शीतकाल में हमें काफी संभावनाएं लगी। शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पूजा-पाठ लगातार चलते हैं। हमने लोगों को बताया कि इस समय में भी दर्शन कर सकते हैं। हमारे राज्य में शीतकाल में धूप ताप सकते हैं। इसीलिए प्रधानमंत्री जी ने घाम तापो पर्यटन की बात कही।

विकसित राज्य होंगे तो देश विकसित होगा: सीएम
विकसित राज्य होंगे तो देश विकसित होगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में तमाम योजनाएं यहां आई हैं। आने वाले समय में दिल्ली से देहरादून 2 से 2.30 घंटे में इस दूरी को पूरा कर लिया जाएगा। यह अब कुछ ही महीनों की बात है। हमने रिस्पना-बिंदाल पर एलिवेटेड सड़क 26 किमी की बनाने की योजना तैयार कर ली है। केंद्र सरकार ने भी इसमें हमारे सहयोग की बात की है। देश मे सतत लक्ष्यों को प्राप्त करने में देवभूमि उत्तराखंड को पहला स्थान मिला है। योजनाएं देश के लिए एक समान बनती हैं। हम चाहते हैं कि हमारे लिए अलग बना दें। हमारी आबादी 1.25 करोड़ है लेकिन हमें यहां आने वाले 8 करोड़ लोगों की व्यवस्था करनी पड़ती है। आने वाले समय में हेमकुंड का रोपवे स्वीकृत हो गया है  इसके कारण 45 मिनट में यह यात्रा पूरी हो जाएगी। केदारनाथ में रोपवे भी स्वीकृत हो चुका, यात्रा आसान होगी।

आपने विकसित उत्तराखंड का जो अभियान है क्या है आपका प्लान उत्तराखंड के लिए?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपका बहुत स्वागत है। मिलना जीवन में ऐसा संयोग है। आपने कहा विकसित उत्तराखंड। सबसे पहले मैं आप सभी लोगों का स्वागत करता हूं। श्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं। स्वर्णिम कालखंड के ग्यारह वर्ष पूरे हो रहे है। ऐसे में मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं, उनको बधाई देता हूं। उन्होंने जो विकसित भारत की बात की है, उसके लिए यह जरूरी है कि राज्य भी विकसित हों। लेकिन यह तभी संभव है जब उस राज्य के सभी विकासखंड, सभी जनपत, सभी पंचायत अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे। जब ये विकिसत होंगे तो प्रदेश भी विकसित होगा। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हम इसी पर काम कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर कई योजनाओं का निर्माण किया गया है और इन्हें आगे बढ़ाया गया है।

'हमने राज्य में जीईपी लागू किया है'
सीएम ने कहा कि हमने राज्य में जीईपी लागू किया है। उस पर काम कर रहे हैं। हमने इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन पर काम किया है। हम अपनी नदियों, गाड, गदेरे, श्रोत को बचाने के लिए काम कर रहे हैं।

'हमने 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थी'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थी। देश-दुनिया के उद्यमियों को बुलाया। हमने उससे पहले यहां की इंडस्ट्री के लोगों के साथ संवाद किया। उन्हें कोई परेशानी तो नहीं। उनके सुझाव के आधार पर हमने 25 नई पॉलिसी बनाई। हमें दो से ढाई लाख करोड़ की उम्मीद थी लेकिन तीन लाख 54 हजार करोड़ के एमओयू हुए। 90 हजार करोड़ की योजनाओं की ग्राउंडिंग हो गई। इससे अच्छा आंकड़ा आ सकते हैं। हम ग्राउंडिंग सेरेमनी भी करेंगे। 

'भू-कानून से निवेशकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा'
सीएम धामी ने कहा कि भू-कानून से निवेशकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोग यहां जमीन लेकर दुरुपयोग करते थे। हमने उसे रोकने, राज्य के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए ये कानून लाए हैं। सीएम धामी ने कहा कि भू-कानून से निवेशकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोग यहां जमीन लेकर दुरुपयोग करते थे। हमने उसे रोकने, राज्य के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए ये कानून लाए हैं। 

'हमने संविधान सम्मत काम किया है'
यूसीसी पर सीएम धामी ने कहा कि देश में पिछले कई माह से इस पर चर्चा हो रही है। समान नागरिक संहिता का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 44 में इसका प्रावधान किया गया है कि राज्य इसको लागू कर सकते हैं। हमने संविधान सम्मत काम किया है। त्वरित काम करने के लिए जनता ने हमें मैनडेट दिया। अपना आशीर्वाद दिया। 

'इसके पीछे हमने कुछ कारण भी गिनवाए'
सीएम धामी ने कहा कि हम प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा 2022 में विधानसभा का चुनाव हुआ। चुनाव में जाते समय हमने देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के सामने अपना संकल्प रखा। हमने वचन दिया कि हमारी सरकार गठित होती है, आप हमें मौका देंगे तो हम सबसे पहले उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के लिए शुरुआत करेंगे। इसके पीछे हमने कुछ कारण भी गिनवाए। हमने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed