{"_id":"66eb25487ef57849000d09d4","slug":"bad-weather-affected-the-game-and-field-on-the-third-day-dehradun-news-c-5-1-drn1030-504702-2024-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Premier League: तीसरा दिन...विजय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फिर पिथौरागढ़ के सिर सजा जीत का सेहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Premier League: तीसरा दिन...विजय की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फिर पिथौरागढ़ के सिर सजा जीत का सेहरा
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 19 Sep 2024 12:38 AM IST
विज्ञापन
सार
बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून वारियर्स टीम के संस्कार रावत और वैभव भट्ट ने शुरुआत की। संस्कार तीन गेंदों में एक रन बनाकर कैच आउट हो गए।

क्रिकेट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के तीसरे दिन खराब मौसम का खेल और मैदान पर असर पड़ा। सुबह की पाली में होने वाला महिला टीम का पहला मैच रद्द करना पड़ा। जबकि, शाम की दूसरी पाली में हाेने वाला मैच भी दो घंटे की देरी से शुरू हुआ। इस दौरान पिथौरागढ़ हरीकेंस और देहरादून के बीच हुए कड़े मुकाबले में विजय शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने पिथौरागढ़ के सिर एक बार फिर जीत का सेहरा बांधा। पिथौरागढ़ ने देहरादून वारियर्स को सात विकेट से शिकस्त दी। विजय शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे।

Trending Videos
रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को पिथौरागढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून वारियर्स टीम के संस्कार रावत और वैभव भट्ट ने शुरुआत की। संस्कार तीन गेंदों में एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। वैभव ने लंबी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 27 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आंजनेय सूर्यवंशी भी 22 गेंदों में 25 रन बनाकर कैच आउट हो गए। मैदान में पहुंचे कप्तान आदित्य तरे 12 रन बनाकर आउट हो गए। दीक्षांशु नेगी ने 16, रक्षित रोही ने 14 रन का योगदान दिया। इस तरह देहरादून वारियर्स ने 103 रन का लक्ष्य दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rudraprayag: तुंगनाथ से दिल्ली हरेला मैराथन दौड़, लोकपर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने के लिए जुटे लोग
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिथौरागढ़ की टीम ने शुरुआत में लड़खड़ाती हुई पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज विशाल कश्यप पांच गेंदों में एक रन और हितेश 10 गेंदों में दो रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नीरज राठौर ने 24 गेंदों में 28 रन बनाए। विजय शर्मा मजबूत पारी खेलते हुए टीम को जीत ओर ले गए। उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों में नाबाद 50 रन जोड़े। इसमें उन्होंने पांच छक्के और तीन चौके जमाए।
वहीं, परमिंदर चड्ढा ने भी 10 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए। इस तरह पिथौरागढ़ ने 108 रन बनाकर जीत हासिल की। देहरादून वारियर्स की ओर से दीपक कुमार ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट झटके। बता दें कि विगत सोमवार को हुए क्रिकेट मैच में भी विजय शर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी से पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को चार विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। यूपीएल के काउंसलर एसके गैरोला ने विजय शर्मा को मैन आफ द मैच घोषित किया। उधर, इससे पहले पिथौरागढ़ के गेंदबाज सन्नी कश्यप और शिवम गुप्ता ने गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए।
मैदान सुखाने में बीते दो घंटे, 12 ओवर का खेला गया मैचI
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पिथौरागढ़ हरीकेंस और देहरादून वारियर्स के बीच शाम तीन बजे मैच शुरू होना था, लेकिन बारिश होने के कारण टीम को इंतजार करना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद पिच को सुखाने में दो घंटे लग गए। इसके चलते मैच शाम पांच बजे शुरू हो पाया। देर से मैच शुरू होने के कारण 20 ओवर से घटाकर 12 ओवर का मैच खेला गया।