{"_id":"dfaa335cc16010f3706a7baa8d28f3dc","slug":"badminton-championship","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रेया और शुभांगी के बीच होगी भिड़ंत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रेया और शुभांगी के बीच होगी भिड़ंत
अमर उजाला, देहरादून
Updated Sat, 09 Nov 2013 10:49 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
श्रेया और शुभांगी के बीच जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-10 बालिका वर्ग की खिताबी भिड़ंत होगी। वहीं बालक वर्ग में हार्दिक, अहान और कृष अंमित चार में पहुंचने में सफल रहे। बालिका अंडर-17 वर्ग में स्निग्धा, रक्षिता और दीक्षा ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में शनिवार को अंडर-10 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में श्रेया ने विदिका को 21-10, 21-13 और दूसरे सेमीफाइनल में शुभांगी ने नंदिता को 21-9, 21-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार्दिक ने जय को 21-12, 24-22, अहान ने अर्सित को 21-2, 21-3, कृष ने हेमंत को 21-10, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-17 बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्निग्धा ने काजल को 21-11, 21-10, रक्षिता ने मंजू को 21-10, 21-12 और दीक्षा ने रोशनी को 21-10, 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।

Trending Videos
बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में शनिवार को अंडर-10 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में श्रेया ने विदिका को 21-10, 21-13 और दूसरे सेमीफाइनल में शुभांगी ने नंदिता को 21-9, 21-8 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार्दिक ने जय को 21-12, 24-22, अहान ने अर्सित को 21-2, 21-3, कृष ने हेमंत को 21-10, 21-11 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
अंडर-17 बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्निग्धा ने काजल को 21-11, 21-10, रक्षिता ने मंजू को 21-10, 21-12 और दीक्षा ने रोशनी को 21-10, 21-11 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।