{"_id":"68fe4535299857741304fe79","slug":"badrinath-weather-severe-cold-on-the-india-china-border-devtal-lake-freezes-at-an-altitude-of-18-000-feet-2025-10-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Badrinath Weather: भारत-चीन सीमा पर कड़ाके की ठंड; 18 हजार फीट की ऊंचाई पर जम गई देवताल झील, वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Badrinath Weather: भारत-चीन सीमा पर कड़ाके की ठंड; 18 हजार फीट की ऊंचाई पर जम गई देवताल झील, वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, बदरीनाथ (चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 26 Oct 2025 09:33 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand Weather Update: देवताल झील इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण जम गई है। बर्फ से ढकी इस खूबसूरत झील का मनमोहक नजारा देखने के लिए यहां कई लोग पहुंच रहे हैं।
कड़ाके की ठंड में देवताल झील जमी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भारत-चीन सीमा क्षेत्र में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित देवताल झील इन दिनों कड़ाके की ठंड के कारण जम गई है। पिछले दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ गई थी, जिसके बाद देवताल झील के साथ ही यहां पानी के स्रोत भी जम गए हैं। झील का पानी भी बर्फ में तब्दील हो गया है। इन दिनों कई पर्यटक देवताल तक पहुंच रहे हैं और झील का लुत्फ उठा रहे हैं।
बर्फ से ढकी इस खूबसूरत झील का मनमोहक नजारा देखने के लिए यहां कई लोग पहुंच रहे हैं। यहां तक पहुंचने के लिए लोग स्थानीय प्रशासन से इनर लाइन परमिट लेते हैं। बर्फ से ढकी चोटियां और झील का आकर्षक दृश्य देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों में देवताल की खूबसूरती में और भी निखार आ जाता है, जिसे देखने का अनुभव अविस्मरणीय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में चटख धूप से कम हुआ ठंड का अहसास, अब सप्ताह भर ऐसा रहेगा मौसम