{"_id":"694802ef13912dd4d904d63a","slug":"ban-on-taking-water-from-tap-vikas-nagar-news-c-39-1-sdrn1026-127537-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: दबंगों ने नल से पानी लेने पर लगाई पाबंदी, तहसील पहुंचा पीड़ित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: दबंगों ने नल से पानी लेने पर लगाई पाबंदी, तहसील पहुंचा पीड़ित
विज्ञापन
विज्ञापन
- कालसी तहसील के ग्राम आरा का मामला, उप जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
कालसी। तहसील के ग्राम आरा निवासी दिव्यांग दंपती ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। सार्वजनिक नल से पीने का पानी नहीं लेने दिया जा रहा है। शिकायत मिलते ही उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक ग्राम आरा निवासी 75 वर्षीय दिव्यांग दल्लू दास व उनकी पत्नी सल्लो देवी तहसील मुख्यालय पहुंचकर कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठ गए। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल की नजर जैसे ही उन पर पड़ी तो उन्होंने दंपती से समस्या पूछी। इस पर उन्होंने बताया कि उनके परिवार को गांव के कुछ ग्रामीण लगातार परेशान कर रहे हैं। वे आए दिन उनके साथ अभद्रता व मारपीट करते हैं और जान से मार देने की धमकी देते हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि लोग सार्वजनिक नल से पानी पीने व लेने पर भी पाबंदी लगा दी है। उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को मौके पर भेजकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कालसी। तहसील के ग्राम आरा निवासी दिव्यांग दंपती ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं। सार्वजनिक नल से पीने का पानी नहीं लेने दिया जा रहा है। शिकायत मिलते ही उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक ग्राम आरा निवासी 75 वर्षीय दिव्यांग दल्लू दास व उनकी पत्नी सल्लो देवी तहसील मुख्यालय पहुंचकर कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठ गए। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल की नजर जैसे ही उन पर पड़ी तो उन्होंने दंपती से समस्या पूछी। इस पर उन्होंने बताया कि उनके परिवार को गांव के कुछ ग्रामीण लगातार परेशान कर रहे हैं। वे आए दिन उनके साथ अभद्रता व मारपीट करते हैं और जान से मार देने की धमकी देते हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि लोग सार्वजनिक नल से पानी पीने व लेने पर भी पाबंदी लगा दी है। उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार राजेंद्र लाल को मौके पर भेजकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने बताया कि नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X