{"_id":"6902435ad606fcca900333dc","slug":"bear-attack-in-uttarakhand-youth-preparing-for-agniveer-in-khirsu-attacked-by-bear-badly-injured-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bear Attack: खिर्सू में अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए निकले युवकों पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह हुए घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Bear Attack: खिर्सू में अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए निकले युवकों पर भालू ने किया हमला, बुरी तरह हुए घायल
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, श्रीनगर गढ़वाल             
                              Published by: अलका त्यागी       
                        
       Updated Wed, 29 Oct 2025 10:12 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                दोनों युवक सुबह की एक्सरसाइज और अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        भालू
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
खिर्सू में सुबह छह बजे भालू ने दो युवकों पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। घायलों को तत्काल बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया गया। घटना से लोगों में भय और आक्रोश है। लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
 
खिर्सू के माथीगांव के आदर्श पुत्र विक्रम सिंह व कठूली के आकाश सिंह पुत्र भागेश सिंह के परिवार वर्तमान में रोजगार और शिक्षा के लिए खिर्सू में रह रहे हैं। दोनों युवक सुबह की एक्सरसाइज और अग्निवीर भर्ती की तैयारी के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान विजेंद्र सिंह के घर के सामने मुख्य मार्ग पर अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया। हमले में दोनों युवक घायल हो गए।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            Leopard Attack: गुलदार ने गौशाला जा रहे किसान को मार डाला, घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिला शव
आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाया और तत्काल श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया। उनकी स्थिति सामान्य है। इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ रही हैं जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की कि वह जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। कहा-उपेक्षा किए जाने पर उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। पौड़ी रेंज नागदेव के वन दरोगा जगदीश नेगी ने बताया कि प्राथमिक सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है। मेडिकल के हिसाब से मुआवजा प्रदान किया जाएगा। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है।