सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Chamoli Avalanche Government asked for MI-17 to rescue workers trapped in avalanche, wrote a letter to Air For

Chamoli Avalanche: हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए सरकार ने मांगा एमआई-17, वायुसेना को लिखा पत्र

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 28 Feb 2025 08:21 PM IST
सार

आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जोशीमठ, रविग्राम और गोविंदघाट में हेलिपैड तैयार किए गए हैं, ताकि मौसम खुलने पर हवाई सेवा के जरिये बचाव अभियान चलाया जा सके।

विज्ञापन
Chamoli Avalanche Government asked for MI-17 to rescue workers trapped in avalanche, wrote a letter to Air For
सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चमोली जिले के माणा के पास हुए हिमस्खलन में फंसे 25 श्रमिकों को बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने भारतीय वायु सेना के एमआई-17 की मांग की है। घटना के फौरन बाद राज्य आपातकालीन केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सारी जानकारी ली और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने वायुसेना को इस संबंध में पत्र लिखा है। इस बीच एम्स की हेली एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है। शाम पांच बजे तक सेना व आईटीबीपी ने 32 श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

Trending Videos


अभी भी 25 श्रमिक वहां फंसे हैं और खराब मौसम के कारण बचाव अभियान बाधित हो रहा है। आपातकालीन स्थिति को देखते हुए जोशीमठ, रविग्राम और गोविंदघाट में हेलिपैड तैयार किए गए हैं, ताकि मौसम खुलने पर हवाई सेवा के जरिये बचाव अभियान चलाया जा सके। इस बीच बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए देहरादून, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग से एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हेलिकॉप्टर की भी मदद लेकर रेस्क्यू में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से जरूरत पड़ने पर एम्स ऋषिकेश लाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन से निरंतर समन्वय संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, विनोद कुमार सुमन, विनय शंकर पांडेय आदि मौजूद थे।

Chamoli Avalanche: माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन, 25 मजदूरों की तलाश जारी, बर्फबारी के कारण रेस्क्यू रोका


आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को रवाना किया
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से घटना की पूरी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि माणा गांव और माणा पास के मध्य सीमा सड़क संगठन के समीप हिमस्खलन की सूचना मिली थी। यहां सेना की आवाजाही के लिए सड़क मार्ग से बर्फ हटाने वाले मजदूरों के घटना स्थल के समीप होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना के साथ ही आईटीबीपी, एनडीआरफ, एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed