{"_id":"692d02581f10ab96c80c08aa","slug":"uttarakhand-weather-news-update-mercury-dropped-wait-for-rain-and-snowfall-read-all-updates-in-hindi-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Weather: पारा गिरा...कुछ दिनों से तापमान में भी गिरावट, पर बारिश-बर्फबारी के लिए करना होगा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Weather: पारा गिरा...कुछ दिनों से तापमान में भी गिरावट, पर बारिश-बर्फबारी के लिए करना होगा इंतजार
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:21 AM IST
सार
नवंबर की शुरुआत से ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती है। इसका असर मैदानी इलाकों के तापमान पर पड़ता है और सर्द हवाएं सुबह-शाम के साथ दिन में भी खूब परेशान करती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बीते कुछ दिनों से सुबह-शाम के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट है, पर प्रदेशभर में बारिश और पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के लिए इंतजार करना होगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से तापमान में तेजी से गिरावट आती है और तापमान शून्य होने के बाद ही बर्फबारी होती है।
Trending Videos
दरअसल, अभी तक प्रदेशभर में ऊंचाई वाले इलाकों में सिर्फ एक-दो बार ही बर्फबारी हुई है। नवंबर की शुरुआत से ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो जाती है। इसका असर मैदानी इलाकों के तापमान पर पड़ता है और सर्द हवाएं सुबह-शाम के साथ दिन में भी खूब परेशान करती हैं, लेकिन मानसून विदाई के बाद बारिश न होने से तापमान बर्फबारी के अनुकूल नहीं हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: प्रदेश की 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय, प्रस्ताव तैयार किया गया
मौसम विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार भी प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून में भी आसमान मुख्यतः साफ रहने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान नौ के लगभग रहने की संभावना है।