{"_id":"692c4b1b4bcd12120202fb95","slug":"guest-teacher-molested-and-exploited-a-student-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-115983-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: अतिथि शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, छात्र का शोषण किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: अतिथि शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, छात्र का शोषण किया
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 30 Nov 2025 07:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पाॅक्सो एक्ट में प्राथमिक हुई दर्ज, घटना से लोगों में गुस्सा
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। चमोली जिले के एक इंटर कॉलेज में अतिथि प्रवक्ता पर एक छात्रा से छेड़खानी और छात्र के साथ शोषण के मामले में पाॅक्सो एक्ट में प्राथमिक दर्ज की गई है। शिक्षक की इस हरकत से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। वहीं शिक्षक ने घटना पर सभी से माफी मांगी।
दशोली विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में नजीबाबाद निवासी एक अतिथि प्रवक्ता पर 12वीं की एक छात्रा से छेड़खानी और सातवीं कक्षा के बालक के साथ शोषण का आरोप लगा है। 26 नवंबर को विद्यालय में अभिभावक संघ की बैठक में इस मामले में कार्रवाई मांग की गई। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती की ओर से इस मामले में चमोली कोतवाली में शिकायत पत्र भेजा गया। रविवार को पीड़ित छात्र-छात्राओं के परिजनों की लिखित तहरीर पर चमोली कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ और प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उसमें शिक्षक ने लिखित में गलती मानते हुए माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की बात कही।
कोट
परिजनों की शिकायत पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को विद्यालय में जाकर पीड़ित छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अनिरुद्ध व्यास, निरीक्षक चमोली कोतवाली।
कोट संबंधित शिक्षक के मामले में शिकायत आने पर तुरंत थाने में तहरीर दी गई। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। - पंकज उप्रेती, बीईओ दशोली ब्लॉक।
Trending Videos
चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। चमोली जिले के एक इंटर कॉलेज में अतिथि प्रवक्ता पर एक छात्रा से छेड़खानी और छात्र के साथ शोषण के मामले में पाॅक्सो एक्ट में प्राथमिक दर्ज की गई है। शिक्षक की इस हरकत से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। वहीं शिक्षक ने घटना पर सभी से माफी मांगी।
दशोली विकासखंड के एक इंटर कॉलेज में नजीबाबाद निवासी एक अतिथि प्रवक्ता पर 12वीं की एक छात्रा से छेड़खानी और सातवीं कक्षा के बालक के साथ शोषण का आरोप लगा है। 26 नवंबर को विद्यालय में अभिभावक संघ की बैठक में इस मामले में कार्रवाई मांग की गई। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती की ओर से इस मामले में चमोली कोतवाली में शिकायत पत्र भेजा गया। रविवार को पीड़ित छात्र-छात्राओं के परिजनों की लिखित तहरीर पर चमोली कोतवाली पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली। वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संघ और प्रबंधन समिति की बैठक हुई। उसमें शिक्षक ने लिखित में गलती मानते हुए माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
परिजनों की शिकायत पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोमवार को विद्यालय में जाकर पीड़ित छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। - अनिरुद्ध व्यास, निरीक्षक चमोली कोतवाली।
कोट संबंधित शिक्षक के मामले में शिकायत आने पर तुरंत थाने में तहरीर दी गई। साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है। - पंकज उप्रेती, बीईओ दशोली ब्लॉक।