{"_id":"692c40dc7d897fd5f2092470","slug":"vehicles-will-be-parked-at-bairagana-maidan-and-will-go-to-mandal-on-foot-gopeshwar-news-c-5-1-drn1019-845985-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बैरागना मैदान में खड़े होंगे वाहन, पैदल जाएंगे मंडल तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बैरागना मैदान में खड़े होंगे वाहन, पैदल जाएंगे मंडल तक
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 30 Nov 2025 06:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अनसूया मेले में यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ने दिए निर्देश, निरीक्षण किया
यातायात निरीक्षक और उपनिरीक्षक ने बैरागना में चिह्नित किए पार्किंग स्थल
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। माता अनसूया मंदिर में तीन दिसंबर से होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने पैदल व सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी श्रद्धालु बैरागना मैदान में ही वाहन खड़ा करेंगे और यहां से मंडल के लिए पैदल रवाना होंगे। इससे मंडल बाजार यातायात दबाव से मुक्त रहेगा।
अनसूया मंदिर में तीन और चार दिसंबर को मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एसपी ने मंडल क्षेत्र का निरीक्षण किया। सभी जगह पर पुलिस की तैयारियों की जानकारी ली। बैरागना में बने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को पार्किंग क्षमता, प्रवेश व निकासी मार्ग की गहनता से जानकारी ली। एसपी ने मंडल से मंदिर तक पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया। एसपी जिले की सीमा पर स्थित धोतीधार चौकी पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं और तैनात जवानों से मुलाकात की। एसपी ने मंडल में निर्माणाधीन चौकी भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। यातायात निरीक्षक योगेश सक्सेना और उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल ने बैरागना में चिह्नित किए गए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि सभी श्रद्धालु अपने वाहन इसी मैदान में खड़ा करेंगे और यहां से पैदल मंडल की ओर प्रस्थान करेंगे। इससे मंडल बाजार यातायात दबाव से मुक्त रहेगा।
Trending Videos
यातायात निरीक्षक और उपनिरीक्षक ने बैरागना में चिह्नित किए पार्किंग स्थल
संवाद न्यूज एजेंसी
गोपेश्वर। माता अनसूया मंदिर में तीन दिसंबर से होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने पैदल व सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी श्रद्धालु बैरागना मैदान में ही वाहन खड़ा करेंगे और यहां से मंडल के लिए पैदल रवाना होंगे। इससे मंडल बाजार यातायात दबाव से मुक्त रहेगा।
अनसूया मंदिर में तीन और चार दिसंबर को मेला आयोजित किया जाएगा। मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एसपी ने मंडल क्षेत्र का निरीक्षण किया। सभी जगह पर पुलिस की तैयारियों की जानकारी ली। बैरागना में बने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों को पार्किंग क्षमता, प्रवेश व निकासी मार्ग की गहनता से जानकारी ली। एसपी ने मंडल से मंदिर तक पैदल मार्ग का भी निरीक्षण किया। एसपी जिले की सीमा पर स्थित धोतीधार चौकी पहुंचे। वहां की व्यवस्थाओं और तैनात जवानों से मुलाकात की। एसपी ने मंडल में निर्माणाधीन चौकी भवन का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। यातायात निरीक्षक योगेश सक्सेना और उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल ने बैरागना में चिह्नित किए गए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि सभी श्रद्धालु अपने वाहन इसी मैदान में खड़ा करेंगे और यहां से पैदल मंडल की ओर प्रस्थान करेंगे। इससे मंडल बाजार यातायात दबाव से मुक्त रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन