{"_id":"692c3c268fe6a18afb0c6f46","slug":"bhagwat-katha-will-be-held-in-uma-devi-temple-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-115980-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: उमा देवी मंदिर में होगी भागवत कथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: उमा देवी मंदिर में होगी भागवत कथा
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 30 Nov 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पोखरी। तीसजूला क्षेत्र की अराध्य उमा देवी मंदिर डुंगर में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक कर यह निर्णय लिया। आगामी 14 दिसंबर को फिर से बैठक होगी जिसमें भागवत की तिथि निर्धारित की जाएगी।
चंद्रशिला पट्टी के 30 गांवों की आराध्य उमा देवी मंदिर डुंगर में भागवत कथा के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की चांदनीखाल में बैठक हुई। कथा आयोजन की तिथि निर्धारित करने, व्यवस्थाओं और तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 दिसंबर को पुनः एक बैठक होगी जिसमें देवी भागवत कथा के आयोजन की अंतिम तिथि घोषित की जाएगी। बैठक में सत्येंद्र सिंह नेगी, उमा देवी मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष गजेंद्र नेगी, विजय प्रसाद किमोठी, जगदीश प्रसाद किमोठी, मायाराम किमोठी, शिशुपाल सिंह बर्तवाल, संदीप बर्त्वाल आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
चंद्रशिला पट्टी के 30 गांवों की आराध्य उमा देवी मंदिर डुंगर में भागवत कथा के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की चांदनीखाल में बैठक हुई। कथा आयोजन की तिथि निर्धारित करने, व्यवस्थाओं और तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 दिसंबर को पुनः एक बैठक होगी जिसमें देवी भागवत कथा के आयोजन की अंतिम तिथि घोषित की जाएगी। बैठक में सत्येंद्र सिंह नेगी, उमा देवी मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष गजेंद्र नेगी, विजय प्रसाद किमोठी, जगदीश प्रसाद किमोठी, मायाराम किमोठी, शिशुपाल सिंह बर्तवाल, संदीप बर्त्वाल आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन