{"_id":"68e291af18d8940402067dc6","slug":"chamoli-news-weather-department-alert-two-day-ban-on-trekking-and-construction-work-in-himalayan-areas-2025-10-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: मौसम विभाग का अलर्ट...हिमालय क्षेत्रों में ट्रैकिंग व निर्माण कार्य पर दो दिन की रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: मौसम विभाग का अलर्ट...हिमालय क्षेत्रों में ट्रैकिंग व निर्माण कार्य पर दो दिन की रोक
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 05 Oct 2025 09:21 PM IST
सार
पांच से सात अक्तूबर के बीच जिले में भारी बारिश का अनुमान है। छह अक्तूबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रैकिंग रोक दी गई है।
विज्ञापन
ट्रैकिंग रूट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय मौसम विभाग देहरादून की ओर से पांच से सात अक्तूबर के बीच चमोली जिले में भारी से भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके चलते चमोली जिला प्रशासन ने जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रैकिंग और निर्माण कार्यों पर दो दिन के लिए रोक लगा दी है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
Trending Videos
एडीएम की ओर से बदरीनाथ, केदारनाथ व अलकनंदा वन प्रभाग, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन, जिला पर्यटन अधिकारी और निर्माणदायी संस्थाओं को भेजे आदेश में कहा है कि पांच से सात अक्तूबर के बीच जिले में भारी बारिश का अनुमान है। छह अक्तूबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रैकिंग की अनुमति न दी जाए। यदि पहले से किसी को ट्रैकिंग की अनुमति दी गई है तो उसे रोक दिया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Weather: आज से बदलेगा मौसम, देहरादून समेत कई जिलों में तेज बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
साथ ही कार्यदायी संस्थाओं को भी निर्देश दिए हैं कि उच्च हिमालय क्षेत्रों में किए जा रहे निर्माण कार्यों को रोक दिया जाए। उन क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों, मजदूरों व अन्य कम्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जाएं। यदि ट्रैकिंग के दौरान या निर्माण कार्य के चलते कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।