सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Chardham Yatra 2025: Government alert after infection found, health checkup of horses and mules mandatory

Kedarnatn Yatra: यात्रा से पहले घोड़े-खच्चरों में संक्रमण मिलने पर सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य जांच अनिवार्य

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 02 Apr 2025 10:01 PM IST
सार

Chardham Yatra 2025: रुद्रप्रयाग के वीरोन एवं बस्ती गांव में घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा संक्रामक रोग की पुष्टि हुई है। जिसे देखते हुए विभाग अलर्ट हो गया है।

विज्ञापन
Chardham Yatra 2025: Government alert after infection found, health checkup of horses and mules mandatory
केदारनाथ यात्रा में घोड़ा खच्चर - फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होने से पहले रुद्रप्रयाग जिले में घोड़े खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि के बाद सरकार अलर्ट मोड में है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मामले में बैठक कर घोड़े-खच्चरों की अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए हैं।



विभागीय मंत्री ने सचिवालय में हुई बैठक में कहा, रुद्रप्रयाग के वीरोन एवं बस्ती गांव में घोड़े-खच्चरों में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा संक्रामक रोग की पुष्टि हुई है। जिसे देखते हुए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि निकट भविष्य में चार-धाम यात्रा प्रस्तावित है। ऐसे में शीर्ष प्राथमिकता पर घोड़े, खच्चरों की स्क्रीनिंग की जाए, ताकि रोगग्रस्त पशु यात्रा में शामिल न हो सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


विभागीय मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर एवं चमोली जिलों के साथ-साथ प्रदेश की सीमाओं पर स्थापित पशु रोग नियंत्रण चौकियों पर समस्त घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इसके अलावा अन्य सीमावर्ती राज्यों से चारधाम यात्रा के दौरान आने वाले घोड़े, खच्चरों को अनिवार्य रूप अपने जिलों से स्वास्थ्य परीक्षण प्रमाणपत्र एवं इक्वाइन इन्फ्लुएंजा की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रदेश में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाए।

Uttarakhand: वन संपदाओं से राजस्व बढ़ाने के हों प्रयास, सीएम ने गेम चेंजर योजनाओं की बैठक में दिए निर्देश

मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग इस रोग के संक्रमण को रोकने के लिए अपने जिले में क्वारंटीन केन्द्रों की स्थापना करेंगे। साथ ही उपचार के लिए समस्त आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

विभागीय मंत्री ने कहा, निर्देश के पालन में किसी तरह की शिथिलता न बरती जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सचिव पशुपालन डॉ.बीवीआरसी पुरुषोत्तम, निदेशक पशुपालन नीरज सिंघल आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed