{"_id":"6963b826a9e8b26716030f2b","slug":"circumambulated-by-lighting-lohri-did-bhangra-dehradun-news-c-5-drn1037-876564-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: लोहड़ी जलाकर की परिक्रमा, किया भांगड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: लोहड़ी जलाकर की परिक्रमा, किया भांगड़ा
विज्ञापन
विज्ञापन
- गुरु रोड स्थित पैलेस में हजारा बुणजाई बिरादरी की ओर से हुआ आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून। हजारा बुणजाई बिरादरी 1950 की ओर से लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने लोहड़ी जलाकर परिक्रमा की और ढोल-नगाड़ों की गूंज पर नृत्य कर गीत गाए। गुरु रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम का शुभारंभ हजारा बुणजाई बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। यहां पंजाबी लोकनृत्य, भांगड़ा, गिद्धा, पारंपरिक गीतों और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रचारमंत्री अभिनव थापर ने कहा कि हजारा बुणजाई बिरादरी वर्ष 1950 से हर साल लोहड़ी का वार्षिकोत्सव मनाती आ रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन चंडोक, सचिन विज, संजय उप्पल, अभिषेक तलवाड़, सतीश कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
-- -- -
लोहड़ी के लिए सजा बाजार, खूब हो रही खरीदारी
राजधानी में लोहड़ी पर्व का खासा उल्लास देखने को मिल रहा है। इसके लिए दून में बाजार भी सजे हुए है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में मूंगफली, गजक और मेवे की खूब खरीदारी हो रही है। इसके साथ ही अन्य तैयारी की जा रही है। सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, रेसकोर्स, धामावाला, पलटन बाजार समेत शहर के तमाम बाजार सजे हुए है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून। हजारा बुणजाई बिरादरी 1950 की ओर से लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने लोहड़ी जलाकर परिक्रमा की और ढोल-नगाड़ों की गूंज पर नृत्य कर गीत गाए। गुरु रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम का शुभारंभ हजारा बुणजाई बिरादरी के कार्यकारिणी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। यहां पंजाबी लोकनृत्य, भांगड़ा, गिद्धा, पारंपरिक गीतों और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रचारमंत्री अभिनव थापर ने कहा कि हजारा बुणजाई बिरादरी वर्ष 1950 से हर साल लोहड़ी का वार्षिकोत्सव मनाती आ रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन चंडोक, सचिन विज, संजय उप्पल, अभिषेक तलवाड़, सतीश कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
लोहड़ी के लिए सजा बाजार, खूब हो रही खरीदारी
राजधानी में लोहड़ी पर्व का खासा उल्लास देखने को मिल रहा है। इसके लिए दून में बाजार भी सजे हुए है। लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में मूंगफली, गजक और मेवे की खूब खरीदारी हो रही है। इसके साथ ही अन्य तैयारी की जा रही है। सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, रेसकोर्स, धामावाला, पलटन बाजार समेत शहर के तमाम बाजार सजे हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन