सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Cloudburst Tons river water swelled in Guchhupani, water entered the canteen, house collapsed

Dehradun: अतिवृष्टि से गुच्चूपानी में टोंस उफनाई, कैंटीन में घुसा पानी, एक मकान ढहा, लोगों ने भागकर बचाई जान

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 16 Sep 2025 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार

नदी में आई बाढ़ के पानी ने पहले दुकानों में घुसा। चंद ही मिनटों में पानी बढ़ा और मुख्य मार्ग के पुश्ते को चपेट में ले लिया। पुश्ता ढहने से मुख्य मार्ग भी कई जगह से बह गया।

Dehradun Cloudburst Tons river water swelled in Guchhupani, water entered the canteen,  house collapsed
गुच्चूपानी में बारिश से तबाही - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दून में अतिवृष्टि से टोंस नदी भी उफान पर रही। गुच्चूपानी में नदी किनारे बना एक मकान ढह गया और कई क्षतिग्रस्त हो गए। कई मकानों में पांच से छह फीट पानी भर गया। लोगों ने भागकर जान बचाई। सुबह नदी का पानी उतरा तो लोग घरों में लौटे।

loader


नदी में आई बाढ़ के पानी ने पहले दुकानों में घुसा। चंद ही मिनटों में पानी बढ़ा और मुख्य मार्ग के पुश्ते को चपेट में ले लिया। पुश्ता ढहने से मुख्य मार्ग भी कई जगह से बह गया। नदी के बीचों-बीच बनी कैंटीन में भी पानी घुस गया। आनन-फानन लोगों ने इसे खाली कराया। कैंटीन का सामान, कुर्सिंया आदि बह गईं। सुबह नौ बजे के बाद जब पानी कम हुआ तो लोग अपने घरों में लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन


दून की नदियों में मौत बनकर बहा पानी: आसन किनारे चिल्लाते रह गए परिजन, सैलाब में बह गए 14 मजदूर, तस्वीरें

पर्यटन विभाग के अधिकारी और पार्षद भी मौके पर पहुंचे
गुच्चूपानी में तबाही की सूचना पर पर्यटन विभाग के अधिकारी और पार्षद भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नुकसान का आकलन किया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी बात रखी। पार्षद सागर लामा ने भी लोगों से बात की। उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान से अवगत कराया।

दुकानदारों का भड़का गुस्सा, कहा- पर्यटन विभाग ने कुछ नहीं दिया
गुच्चूपानी के दुकानदारों में आक्रोश देखने को मिला। दुकानदारों ने कहा कि पर्यटक सीजन शुरु होने पर विभाग की टीम आती है और हर साल 10 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ नहीं दिया जाता। दुकानों और नदी के बीच एक मजबूत पुश्ता बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा गर्मी में यहां पानी कम हो जाता है। ऐसे में पानी रोककर छोड़ने की व्यवस्था करने की भी कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed