देहरादून: नई बाइक से काम पर निकले थे भाई-बहन, डंपर की चपेट में आने से युवती की हुई मौत
मृतका भारती अपने भाई हितेंद्र के साथ बाइक से इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रही थी। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गई।

विस्तार
देहरादून में सेलाकुई थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में मंगलवार सुबह एक बाइक डंपर की चपेट में आ गई। जिससे बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन फानन सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

दुर्घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 7:45 बजे थाना सेलाकुई पुलिस को बाजार में एक डंपर और मोटरसाइकिल के हादसे का शिकार होने की सूचना मिली। जिस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर डंपर और एक बाइक मिली। मौके पर भारती (21) पुत्री स्वर्गीय हेमराज सिंह निवासी ग्राम फतहनगर थाना शेरकोट जिला बिजनौर हाल निवासी एकता विहार सेलाकुई घायल पड़ी मिली। जिससे 108 से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतका के भाई ने कुछ दिन पहले ही नई बाइक खरीदी थी। मृतका भारती अपने भाई हितेंद्र के साथ बाइक से इंडस्ट्रियल एरिया की एक कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रही थी। बताया कि डंपर देहरादून से विकासनगर की ओर जा रहा था। पीछे से बाइक सवार हितेंद्र अपनी बहन भारती को लेकर आ रहा था। उसके द्वारा डंपर को बाई तरफ से ओवरटेक करने की कोशिश की गई। इस दौरान बाइक डंपर की चपेट में आ गई। इस दौरान हितेंद्र छिटकर दूर गिर गया। जबकि भारती डंपर के पहिए के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
टैंपो ने मारी टक्कर, तेल के 130 टीन टूटे
हरिद्वार में खाने के तेल से भरे टैंपो में बस ने टक्कर मार दी, जिससे टैंपो में भरे तेल के 130 टीन खराब हो गए। टैंपो चालक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी के मुुताबिक मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव कमलापुर निवासी मुर्तजा पुत्र सऊद खान ने तहरीर देकर बताया कि वह सोमवार को सुबह पांच बजे हरिद्वार से ज्वालापुर की ओर टैंपो लेकर जा रहा था।
टैंपो में खाने के तेल के 510 टीन भरे हुए थे। जब मुर्तजा टैंपो लेकर सिंहद्वार के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही बस ने उसके टैंपो में टक्कर मार दी, जिससे टैंपो का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके साथ ही उसमें रखे 510 टीन में से 130 टीन पूरी तरह से खराब हो गए। मुर्तजा के अनुसार 32000 रुपये का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि टैंपो चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।