{"_id":"2c1192f4b9d9d8c0becb1760b7a5018a","slug":"district-election-office-1","type":"story","status":"publish","title_hn":"सच को छिपा गए ये अधिकारी ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सच को छिपा गए ये अधिकारी
अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 07 Apr 2014 02:02 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
देहरादून में जिला निर्वाचन कार्यालय ने नए मतदाता बनाने बंद कर दिए हैं। यही नहीं पांच हजार से अधिक फार्मों में खामियां बताकर वापस भी कर दिए हैं।

Trending Videos
इधर-उधर धक्के खा रहे हजारों फार्म
हजारों फार्म तहसील में इधर-उधर धक्के खा रहे हैं। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग वोटर आई कार्ड बनवाने के लिए आते हैं और निराश लौट जाते हैं।
लेकिन इस सच को प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्तराखंड के लिए निर्वाचन आयोग से नामित मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक रीना सोनोवाल कौली से बड़ी ही चालाकी से छिपा गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौली से प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मतदाता बनने के लिए जो आवेदन मिल रहे हैं, वे संतोषजनक हैं और शत-प्रतिशत पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं।
हालांकि, कौली ने अधिकारियों को मतदाताओं की संख्या और मतदान प्रतिशत बढ़ाने की हिदायत दी है।
अधिकारियों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
मतदाता जागरूकता पर्यवेक्षक कौली ने रविवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में जिला निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम समेत निर्वाचन कार्य में जुटे अधिकारियों और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
अधिकारियों ने उन्हें सब कुछ अच्छा-अच्छा बताया। बताया कि स्वीप के माध्यम से वोटर बनाने का अभियान संतोषजनक है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रभावी माध्यम अपनाए जाने की सलाह भी दी गई।
कौली ने निर्देश दिए कि पिछले चुनाव में जहां मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां विशेष अभियान चलाया जाए।
रैली, पोस्टर, संकल्प पत्र, हस्ताक्षर अभियान, पल्स पोलिया अभियान आदि के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करने की सलाह दी गई।
कौली को बताया गया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 45 नोटिस जारी की गई हैं। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका, स्वीप अधिकारी कौशल्या बंधु, अमित सिंह रावत, जीएस बौथियाल आदि रहे।