{"_id":"6963baf85597cb6d930b2fed","slug":"ex-servicemen-serving-in-the-state-should-get-exemption-in-transfers-dehradun-news-c-5-hld1006-876600-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: प्रदेश में सेवारत पूर्व सैनिकों को तबादलों में मिले छूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: प्रदेश में सेवारत पूर्व सैनिकों को तबादलों में मिले छूट
विज्ञापन
विज्ञापन
सैनिक कल्याण मंत्री से मिला सेवारत पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश में सेवारत पूर्व सैनिकों ने तबादलों में छूट की मांग की है। कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मिले पूर्व सैनिकों ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। अब फिर से दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देनी पड़ रही है।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि कई पूर्व सैनिक विभिन्न विभागों में 15 से 20 साल से दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्र में तैनात हैं। उन्हें कभी भी सुगम क्षेत्र में सेवा का अवसर नहीं मिला। उनकी इस स्थिति को देखते हुए स्थानांतरण अधिनियम 2017 में आवश्यक संशोधन किया जाए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मांग पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंत्री से मिलने वालों में बलवंत सिंह गैड़ा, शमशेर सिंह, दिनेश चंद्र, सुरेंद्र सिंह भंडारी, दीपेंद्र चंद्र, दलीप सिंह रावत, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश में सेवारत पूर्व सैनिकों ने तबादलों में छूट की मांग की है। कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मिले पूर्व सैनिकों ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। अब फिर से दुर्गम क्षेत्रों में सेवा देनी पड़ रही है।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि कई पूर्व सैनिक विभिन्न विभागों में 15 से 20 साल से दुर्गम और अति दुर्गम क्षेत्र में तैनात हैं। उन्हें कभी भी सुगम क्षेत्र में सेवा का अवसर नहीं मिला। उनकी इस स्थिति को देखते हुए स्थानांतरण अधिनियम 2017 में आवश्यक संशोधन किया जाए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मांग पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। मंत्री से मिलने वालों में बलवंत सिंह गैड़ा, शमशेर सिंह, दिनेश चंद्र, सुरेंद्र सिंह भंडारी, दीपेंद्र चंद्र, दलीप सिंह रावत, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन