सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   GRP employee took his fiancée home and made physical relationship with her now broken relationship

Roorkee: GRP कर्मी ने मंगेतर से बनाए संबंध, 10 दिन बंधक बनाकर रखा, फिर तोड़ा रिश्ता...अब सामने आया एक और सच

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 29 Aug 2024 06:44 PM IST
विज्ञापन
सार

आरोप है कि आरोपी ने रुड़की आकर छात्रा से रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संबंध बनाए। इसके बाद छात्रा ने शादी का दबाव बनाया।

GRP employee took his fiancée home and made physical relationship with her now broken relationship
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंगनी के बाद पंजाब में तैनात जीआरपी के कर्मचारी ने मंगेतर को घर ले जाकर संबंध बनाए और बाद में रिश्ता तोड़ दिया। अब छात्रा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। छात्रा का आरोप है कि उसका दूसरी महिला से भी संबंध है। मंगेतर अब दूसरी महिला से कोर्ट मैरिज करने की तैयारी कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

loader
Trending Videos


रुड़की गंनगहर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी निवासी युवती बीएड की छात्रा है। छात्रा करीब एक साल पहले एक सत्संग में पंजाब के जालंधर गई थी। इसी दौरान छात्रा का कोई परिजन रेलवे स्टेशन के पास से गायब हो गया था। छात्रा ने इस बाबत जालंधर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी दौरान वहां पर तैनात एक जवान ने उसका मोबाइल नंबर लिया था। इसके बाद जवान उसके साथ बात करने लगा। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


Roorkee: अचानक टूटा लोहित एक्सप्रेस के AC कोच का कंट्रोल आर्म बोल्ट, कर्मचारी की नजर पड़ते ही मचा हड़कंप

इंस्टाग्राम पर पोस्ट के बाद खुला एक और राज

आरोप है कि आरोपी ने रुड़की आकर छात्रा से रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में संबंध बनाए। इसके बाद छात्रा ने शादी का दबाव बनाया। इसके बाद उसने अपने परिजन और रिश्तेदारों के साथ जून माह में रुड़की के एक होटल में छात्रा से मंगनी की। छात्रा ने मंगनी के फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए। यह फोटो देख एक महिला ने छात्रा से बातचीत शुरू की और फाेटो में अंगूठी पहना रहे व्यक्ति के बारे में पूछा।

छात्रा ने बताया की उसके साथ मंगनी हुई है। इसके बाद महिला ने बताया कि वह तो उसे प्यार करता है और उनकी शीघ्र ही कोर्ट मैरिज होनी है। महिला ने अपने और युवक के फोटो छात्रा को भेजे। इसके बाद इनके बीच तकरार हुई। छात्रा ने मंगेतर को फोन कर इस बात की जानकारी दी लेकिन उसने मामला रफादफा कर दिया। कुछ दिन पहले मंगेतर रुड़की आया और छात्रा को अपने घर ले गया। छात्रा के परिवार को इसकी जानकारी नहीं हुई।

10 दिन तक बंधक बनाकर रखा

आरोप है कि छात्रा को 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। जब परिजनों ने दबाव डाला तो मंगेतर उसे लेकर रुड़की आया। युवती ने रुड़की आकर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

इसमें शादी से पहले संबंध बनाने और रिश्ता तोड़ने समेत कई आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि मंगेतर शादी के लिए समय मांग रहा है जबकि वह दूसरी महिला से शादी करने की तैयारी में है। छात्रा ने कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed