{"_id":"6936d784ad2066861a0c76a2","slug":"haraks-comments-inspired-by-the-disgusting-congress-mentality-of-the-1984-riots-bjp-dehradun-news-c-5-drn1043-852100-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरक की टिप्पणी, 1984 दंगों की घृणित कांग्रेसी मानसिकता से प्रेरित : भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरक की टिप्पणी, 1984 दंगों की घृणित कांग्रेसी मानसिकता से प्रेरित : भाजपा
विज्ञापन
विज्ञापन
- कांग्रेस लाख माफी का ढोंग करें, इस अक्षम्य अपराध पर जनता कभी माफ नहीं करेगी : खजान दास
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा ने हरक सिंह रावत के सिख समाज पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को कांग्रेस की 1984 दंगों वाली घृणित मानसिकता करार दिया है। विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने कहा, उनके नेता माफी मांगने का लाख ढोंग करें, लेकिन जनता उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली। चुनौती दी कि क्या वह ऐसी टिप्पणी अपने तुष्टीकरण वोट बैंक के लिए कर सकते हैं।
कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए जा रहे गुरुद्वारों के चक्कर को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश चुनाव प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष की अपमानजनक टिप्पणी बताती है कि कांग्रेस की नजरों में स्वाभिमानी और बहादुर सिख समाज के लिए क्या अहमियत है। लोग आज भी वो 1984 दंगों का दौर नहीं भूले हैं, जिनमें हजारों सिख भाई बहनों के खून से कांग्रेस नेताओं के हाथ रंगे हैं। देश गवाह है कि कैसे समाज को बांटने के लिए हिंदुओं और सिखों में वैमनस्य फैलाया गया।
उन्होंने निशाना साधा कि आज बेशक कांग्रेस के तमाम नेता गुरुद्वारों के चक्कर काट माफी मांगने का ढोंग कर रहे हैं। जबकि सच यह है कि हरक को अपने बयान पर कितना पश्चाताप था, यह तत्काल उनके ये कहने से ही प्रतीत होता है कि मैंने ये सब मजाक में कहा था। यानी आपकी जुबान नहीं फिसली, आप सोच समझ कर किए मजाक में ही सिख समाज का अपमान कर रहे थे।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा ने हरक सिंह रावत के सिख समाज पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को कांग्रेस की 1984 दंगों वाली घृणित मानसिकता करार दिया है। विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता खजान दास ने कहा, उनके नेता माफी मांगने का लाख ढोंग करें, लेकिन जनता उन्हें कभी माफ नहीं करने वाली। चुनौती दी कि क्या वह ऐसी टिप्पणी अपने तुष्टीकरण वोट बैंक के लिए कर सकते हैं।
कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाए जा रहे गुरुद्वारों के चक्कर को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश चुनाव प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष की अपमानजनक टिप्पणी बताती है कि कांग्रेस की नजरों में स्वाभिमानी और बहादुर सिख समाज के लिए क्या अहमियत है। लोग आज भी वो 1984 दंगों का दौर नहीं भूले हैं, जिनमें हजारों सिख भाई बहनों के खून से कांग्रेस नेताओं के हाथ रंगे हैं। देश गवाह है कि कैसे समाज को बांटने के लिए हिंदुओं और सिखों में वैमनस्य फैलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने निशाना साधा कि आज बेशक कांग्रेस के तमाम नेता गुरुद्वारों के चक्कर काट माफी मांगने का ढोंग कर रहे हैं। जबकि सच यह है कि हरक को अपने बयान पर कितना पश्चाताप था, यह तत्काल उनके ये कहने से ही प्रतीत होता है कि मैंने ये सब मजाक में कहा था। यानी आपकी जुबान नहीं फिसली, आप सोच समझ कर किए मजाक में ही सिख समाज का अपमान कर रहे थे।