{"_id":"691dace35591e0571904d37d","slug":"haridwar-crime-news-youth-was-shot-near-the-football-ground-three-absconding-accused-arrested-2025-11-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: फुटबॉल ग्राउंड के पास युवक को मारी थी गोली, गैंग बनाकर फैला रहे थे दहशत, फरार तीन अरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: फुटबॉल ग्राउंड के पास युवक को मारी थी गोली, गैंग बनाकर फैला रहे थे दहशत, फरार तीन अरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:26 PM IST
सार
अभियुक्त गैंगनुमा तरीके से क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में फुटबॉल ग्राउंड के पास युवक को गोली मारने की वारदात में फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो तमंचे बरामद हुए हैं। इन पर पहले भी हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। अभियुक्त गैंगनुमा तरीके से क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
Uttarakhand: दून में नहीं चली पापा विधायक हैं की धौंस, पुलिस ने काली फिल्म चढ़ी और अवैध हूटर लगी गाड़ी की जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि अभियुक्त आकाश उर्फ तांत्रिक, निवासी रामदासवाली, मंडावली, बिजनौर, कामेंद्र सिंह, निवासी लालपुर सौजीमल, नागल सौती, बिजनौर, डिकेंद्र उर्फ डीके, निवासी लालपुर सौजीमल, नागल सौती, बिजनौर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।